उत्तर प्रदेशभारत

108 दिन, 1000 किलो फूल, लाखों का खर्च… कब से ‘फूल बंगले’ में दर्शन देंगे बांके बिहारी? | mathura thakur banke bihari temple famous phool bangla daily expense of lakh rupees stwas

108 दिन, 1000 किलो फूल, लाखों का खर्च... कब से 'फूल बंगले' में दर्शन देंगे बांके बिहारी?

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर मथुरा.

मथुरा के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगले का बनना प्रारंभ होने जा रहा है. ठाकुर बांके बिहारी महाराज फूल बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे. साथ ही ठाकुर बांके बिहारी महाराज गर्भगृह से निकलकर जगमोहन में विराजेंगे, जहां बड़ी ही आसानी से भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन हो सकेंगे.

इस बार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगले 19 अप्रैल से बनना प्रारंभ हो रहा है, जो की लगभग तीन महीने से अधिक समय तक चलेगा, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी महाराज के सुबह-शाम फूल बंगले के दर्शन होंगे और बांके बिहारी फूल बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे.

गर्मी में बनता है ठाकुर बांके बिहारी का ‘फूल बंगला’

ठाकुर बांके बिहारी महाराज को फूल बंगले में इसलिए दर्शन कराया जाता है, क्योंकि गर्मी का समय प्रारंभ हो चुका है और ठाकुर बांके बिहारी महाराज को शीतलता प्रदान करने के लिए फूल बंगले का आयोजन किया जाता है, जो की रोज सुबह-शाम होता है. वहीं यदि बात की जाए फूल बंगले की तो इस बार फूल बंगला 19 मार्च से बनकर आने वाली हरियाली अमावस्या तक लगातार बनेगा, जिसमें लगभग 108 दिन शामिल हैं.

108 दिन तक अब ‘फूल बंगले’ में रहेंगे ठाकुर जी महाराज

108 दिन तक ठाकुर बांके बिहारी महाराज अनेकों तरह के फूल बंगलों में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे. साथ ही ठाकुर बांके बिहारी महाराज फूलों की ही पोशाक धारण करेंगे, जिससे भगवान को गर्मी न लगे. वहीं फूल बंगले को लेकर मंदिर में तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं. ठाकुर बांके बिहारी महाराज के लिए कई किलो फूलों का इस्तेमाल फूल बंगले के लिए किया जाता है, जिसमें देश-विदेश से भी फूल मंगाए जाते हैं और तो और कुछ विशेष फूल भी होते हैं, जो की विशिष्ट तौर पर ऑर्डर पर ही आते हैं.

19 अप्रैल से ‘फूल बंगले’ में विराजमान होंगे बांके बिहारी

इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर की सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर बांके बिहारी महाराज के फूल बंगले प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी आयोजित होने जा रहे हैं, जो की 19 अप्रैल से लेकर आने वाली हरियाली अमावस्या चलेंगे, जिसमें लगभग 108 दिन होंगे. वहीं यदि बात की जाए फूल बंगलों की तो सुबह-शाम फूल बंगले बनाए जाएंगे तो लगभग 216 फूल बंगले इस बार ठाकुर बांके बिहारी महाराज के बनेंगे, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करेंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button