खेल

Pakistan Super League Match Between Peshawar Zalmi And Quetta Gladiators Had To Be Called Off After Bomb Blast In Quetta City

Pakistan Super League: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम धमाका हुआ. इस धमाके बाद क्रिकेट मैच को रोकना पड़ा. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जालिमी और क्वेटा ग्लेडिटर्स की टीमें आमने-सामने थीं. दोनों टीमों के कप्तान क्रमशः बाबर आजम और सरफराज खान हैं, लेकिन धमाके बाद मैच को बीच में रोकना पड़ा. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, यह बम धमाका क्वेटा के मुसा मस्जिद के पास हुआ. जिस जगह धमाका हुआ, वह शहर से महज 15-20 मिनट की दूरी पर स्थित है. बहरहाल, इस बम धमाके बाद मैच को बीच में रोक दिया गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान सुर लीग मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस ने हिंसा फैलाया. दरअसल, कई फैंस को स्टेडियम और स्टेडियम के आसपास पत्थर फेंकते देखा गया. वहीं, सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं. विस्फोट क्वेटा पुलिस लाइंस क्षेत्र में हुआ, और घायलों को, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं, शहर के सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने घटनास्‍थल को घेर लिया है.

पाकिस्तान सुपर लीग का मैच रोकना पड़ा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने घटनास्‍थल को घेर लिया है, प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. टीटीपी ने विस्‍फोट के बाद कहा कि इसमें सुरक्षा अधिकारियों को निशाना बनाया गया था. गौरतलब है कि पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बम धमाका हुआ. जिसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जालिमी और क्वेटा ग्लेडिटर्स की टीमें आमने-सामने थीं. दोनों टीमों के कप्तान क्रमशः बाबर आजम और सरफराज खान हैं, लेकिन धमाके बाद मैच को बीच में रोकना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

Women’s T20 World Cup के साथ हरमनप्रीत कौर ने करवाया फोटो शूट, दिलचस्प अंदाज में दिखीं जेमिमा

VIDEO: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में जब DRS की वजह से कोहली-स्मिथ के बीच हुआ था भारी बवाल, देखें क्या था पूरा किस्सा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button