12th Fail Box Office Collection Day Vikrant Massey Film Earn 40 Crore Vidhu Vinod Chopra Thanks Audiences For Success

12th Fail: दुनिया भर में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस 45 करोड़ तक पहुंच गया. छोटे बजट में बनी ये फिल्म बिना किसी शोर-शराबे के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने अपनी कमाई के आंकड़ों से हर किसी को हैरान कर दिया.
’12वीं फेल’ ने तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर दिखाया कमाल
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित ’12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर अब भी अपनी पकड़ बनाए हुए है और ऐसा इसलिए क्योंकि सिर्फ भारत में फिल्म ने 40 करोड़ से अधिक का कलेक्शन जुटा लिया है. आपको बता दें ये एक कम बजट में बनीं फिल्म है और इस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन वाकई एक बड़ी उपलब्धि है.
भारत में फिल्म पहुंची 40 करोड़ से अधिक की कमाई के करीब
विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर फिल्म ने देश भर में लोगों के दिलों को जीत लिया है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के केवल तीन हफ्ते के भीतर 35.65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. फिल्म की दिलचस्प कहानी और शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को मजबूती से प्रभावित किया है, जिससे एक मस्ट वॉच सिनेमाई अनुभव के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हो गई है.
यहां आपको बता दें कि ’12वीं ‘महामारी के बाद पहली नॉन-स्टार कास्ट फिल्म है जो सभी मुश्किलों को पार करते हुए एक बड़ी सफलता के रूप में उभरी है. इसकी ग्लोबल अपील वर्ल्डवाइड ग्रास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ दिखती है जो 45 करोड़ का है.
कम बजट में बनी यह फिल्म अब तक करोड़ों में कमाई कर रही है. बता दें कि ’12वीं फेल’ 27 अक्टूबर तो कंगना रनौत की ‘तेजस’ के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ’12वीं फेल’ अनुराग पाठक की किताब ट्वेल्थ फेल पर बेस्ड है. यह आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की स्ट्रगल लाइफ पर बेस्ड है.