उत्तर प्रदेशभारत

बिजनौर; पैसा दिया, गोली खाई…कर्ज चुकाने के लिए खुद ही रच दी लूट की साजिश | Bijnor Businessman conspired to rob to escape loan-stwam

बिजनौर; पैसा दिया, गोली खाई...कर्ज चुकाने के लिए खुद ही रच दी लूट की साजिश

बिजनौर में पुलिस ने लूट के साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कर्ज के 15 लाख रूपए चुकाने से बचने के लिए अनाज व्यापारी ने लूट की झूठी कहानी रच दी. इतना ही नहीं लूट की इस कहानी को सच दिखाने के लिए उसनेअपने ही दोस्तों से खुद के गोली भी मारने को कहा और घायल हो गया. सब कुछ इस तरीके से प्लान किया गया था कि किसी को भी इसके बारे में शक न हो.

पुलिस को लूट की सूचना मिली कि व्यापारी के यहां से बदमाशों ने चार लाख अस्सी हजार लूट लिए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायल नाजिम को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराकर पुलिस लुटेरो की जांच में लग गयी. पहले तो पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के एंगल से जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस को कोई सुराग न मिलने पर उसने मामले को दूसरे एंगल से खंगालना शुरू कर दिया. तब व्यापारी की लूट की साजिश की सारी पोल परत दर परत खुलती चली गई.

कर्ज चुकाने के दबाव में रसी साजिश

पुलिस ने घायल नाजिम के मोबाइल की काल डिटेल्स की जांच की तो पता चला कि उत्तराखंड के जसपुर के दानिश नाम के व्यक्ति की पंद्रह से बीस काल रोजाना नाजिम के फोन पर बात हो रही थी. स्योहारा पुलिस ने दानिश से बार-बार फोन पर बात किए जाने को लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना की सारी सच्चाई बता दी.

ये भी पढ़ें

दानिश ने बताया कि उसने नाजिम को पंद्रह लाख रूपए व्यापार के लिए दिए थे. अपने दिए हुए रुपए वापस लेने के लिए वो नाजिम को लगातार फोन कर रहा था. लेकिन नाजिम कोई न कोई बहाना बनाकर टालता चला आ रहा था. अब पुलिस को नाजिम की लूट की घटना में भी कुछ शक होने लगा. पुलिस ने नाजिम से जब गंभीरता से लूट की तहकीकात की तो उसके बयान में अदला-बदली नजर आई.

लोकेशन मैच करने से हुआ खुलासा

इसी बीच नाजिम के दो दोस्तों की लोकेशन वारदात वाली जगह पर नजर आई. इंतजार और अजीम की मोबाईल लोकेशन उसी समय घटनास्थल की आयी तो पुलिस ने इंतजार और अजीम से पूछताछ शुरू कर दी. उन्होंने लूट की झूठी कहानी का खुलासा करते हुए बताया कि नाजिम ने दानिश को रूपए देने से बचने के लिए लूट का प्लान बनाया था और खुद को गोली मारकर घायल करने के लिए दोनो को पंद्रह हजार रुपए दिये थे.

बिजनौर के एस पी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि दरअसल शातिर नाजिम लूट की घटना दिखाकर दानिश को पुलिस के शक के दायरे में लाना चाहता था, जिससे दानिश लूट और जान लेवा हमले के मुकदमें में फंस सके और नाजिम को दानिश के पंद्रह लाख रूपए न देने पड़ें, लेकिन सर्विलांस की मदद से पुलिस ने नाजिम और उसके मददगार दोनों साथियों इंतजार और अजीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button