उत्तर प्रदेशभारत

14 महीने में भी नहीं कम हुआ वजन… जिम ट्रेनर से पत्नी ने मांगा तलाक | Agra Gym trainer wife seeks divorce from husband after 14 months of marriage-stwam

14 महीने में भी नहीं कम हुआ वजन... जिम ट्रेनर से पत्नी ने मांगा तलाक

जिम ट्रेनर की पत्नी ने मांगा तलाक

उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी, अपनी 14 महीने पहले हुई शादी में पति को तलाक देने पर अड़ी रही. तलाक की वजह है पत्नी का मोटा होना, लेकिन पत्नी के मोटे होने पर पति नहीं बल्कि, पत्नी उसे तलाक देना चाहती है. दरअसल, पति एक जिम ट्रेनर है, शादी के पहले उसने पत्नी को पूरा आश्वासन दिया था, कि वह जल्द ही उसका वेट कम करने में पत्नी की मदद करेगा.

देखते-देखते शादी के 14 महीने बीत गए, लेकिन पत्नी का वजन जस का तस है. अपने स्लिम होने के सपने को पूरा न होते देख पत्नी को एक दिन बहुत गुस्सा आया और वह पति से तलाक लेने पर अड़ गई. दोनों की बाद परामर्श केंद्र तक भी पहुंची, जहां तलाक का कारण सुनकर सभी हैरान रह गए. काफी देर तक पत्नी की काउंसलिग भी कराई गई, लेकिन फिर भी वह पति के साथ अब नहीं रहना चाहती और अब उसे तलाक चाहिए.

शादी के पहले था जिम ट्रेनर

अपने बढ़ते वजन से परेशान युवती ने शादी के पहले जिम ज्वाइन किया था. जिम में युवती का ट्रेनर उसका काफी ख्याल रखता था. उसने युवती को भरोसा दिलाया कि जल्द ही वह स्लिम-ट्रिम हो जाएगी. युवती को जिम ट्रेनर पर भरोसा हुआ और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. बात शादी तक पहुंच गई और दोनों ने शादी भी कर ली. युवती ने स्लिम होने का सपना संजोए हुए 14 महीनों तक अपने वजन के कम होने का इंतजार करती रही, लेकिन वजन जस का तस बना रहा.

ये भी पढ़ें

युवती का वजन कितना?

युवती की उम्र 26 साल है, और उसका वजन कुल 67 किलोग्राम है. युवती के मुताबिक, वो लंबे समय से अपने वजन को कम करने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन वजन कम नहीं हो रहा. वजन कम करने की चाह में ही उसने जिम ट्रेनर से भी शादी कर ली, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ. 14 महीनों के लंबे इंतजार के बाद अब उसने अपने पति से तलाक लेने का फैसला लिया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button