14 year old Vaibhav Suryavanshi fastest hundred in IPL history youngest player

14-Year Old Vaibhav Suryavanshi Fastest Hundred: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी तूफानी पारी खेल रहे हैं. इस 14 साल के लड़के ने केवल 35 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 100 रन मारने वाले भारतीय बन गए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी ने पहले तो इस आईपीएल सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी बनाई. वैभव ने केवल 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद भी इस 14 साल के खिलाड़ी के बल्ले से रनों की रफ्तार कम नहीं हुई. वैभव ने अगली 18 गेंदों में अपने शतक को पूरा किया. वैभव ने केवल 35 गेंदों में अपने शतक को पूरा किया. इस शतक के साथ वैभव ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगा दिया है. वैभव सूर्यवंशी से आगे केवल क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 30 गेंदों नें शतक मारा था.
वैभव सूर्यवंशी ने बनाया ये रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी के इस शतक के साथ एक नया रिकॉर्ड भी कायम हो गया है. वैभव आईपीएल के इतिहास के सबसे उम्र के खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सेलेक्शन होने के बाद से ही वैभव चर्चा में बने हुए हैं. आज उन्होंने शतक लगाकर सबसे कम उम्र में 100 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
राहुल द्रविड़ ने खड़े होकर मनाया वैभव क 100 का जश्न
वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने के बाद उनके सभी साथी खिलाड़ी ने खड़े होकर इस प्लेयर के लिए तालियां बजाई. वहीं टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ ने भी अपनी व्हीलचेयर से खड़े होकर वैभव सूर्यवंशी की पारी को खूब सराहा. बता दें कि राहुल द्रविड़ के पैर में चोट लगी है, जिससे वो अपने पैरों पर चल नहीं पा रहे. लेकिन आज वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा ने उन्हें खड़े होकर ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें
MI vs LSG: ऋषभ पंत पर BCCI ने लगाया 24 लाख का जुर्माना, टीम पर भी लगाया फाइन