उत्तर प्रदेशभारत

17 18 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन, यूपी से हिस्सा लेंगे 1347 प्रतिनिधि | BJP national convention Delhi 17-18 February 1347 delegates UP participate

17-18 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन, यूपी से हिस्सा लेंगे 1347 प्रतिनिधि

जेपी नड्डा, पीएम मोदी और अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी का 17 एवं 18 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने राष्ट्रीय अधिवेशन में यूपी से अपेक्षित प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर चर्चा की. पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय प्रतिनिधि प्रमुख के रूप में राष्ट्रीय अधिवेशन में यूपी से शामिल होने वाले प्रतिनिधियों से कोऑर्डिनेशन करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 फरवरी को दिल्ली के भारत मंड्पम में शुरू होगा. 17 फरवरी को सुबह 10 बजे पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरूआत करेंगे. दो दिवसीय अधिवेशन के दोनों दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. विकसित भारत के संकल्प को अधिवेशन स्थल पर प्रर्दशनी के माध्मय से प्रस्तुत किया जाएगा.

अधिवेशन में हिस्सा लेंगे यूपी के 1347 प्रतिनिधि

पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से लगभग 1347 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. अधिवेशन में भाग लेने वाले वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें

इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश से केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा के मौजूदा और पूर्व सदस्य, विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा क्लस्टर के प्रभारी और संयोजक, मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी के प्रदेश संयोजक आयोग बोर्ड निगम के अध्यक्ष प्रकोष्ठों के संयोजक सहित अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की यह अधिवेशन काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में रणनीति बनेगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button