खेल

17 year old female powerlifter yashtika acharya dies after 270 kg rod falls on neck during training

Female Powerlifter Yashtika Acharya Dies: बीकानेर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. महिला वेटलिफ्टर यष्तिका आचार्य की वेटलिफ्टिंग के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। यष्तिका ने गोवा में कुछ दिनों पहले आयोजित 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। यष्टिका के पिता ऐश्वर्य आचार्य (50) कॉन्ट्रैक्टर हैं. 

मंगलवार शाम करीब 7 बजे बीकानेर के आचार्य चौक की रहने वाली यष्तिका रोजाना की तरह प्रैक्टिस कर रही थीं. उनके साथ उनके कोच भी थे. तभी अचानक से सारा वजन उनकी गर्दन पर गिर गया. इसके बाद उनके आस पास मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने वजन को उनके ऊपर से हटाया. 

यष्तिका आचार्य को पहले जिम में ही सीपीआर और प्राथमिक उपचार दिया गया. उनके शरीर में जब कोई हरकत नहीं हुई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 17 वर्षीय यष्तिका आचार्य का परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. यष्तिका को भी शादी समारोह में जाना था लेकिन अपनी प्रैक्टिस के कारण वह नहीं गई थीं.

ट्रेनर को भी आई चोटें

ये घटना तब हुई थी जब यष्तिका आचार्य से उनका ट्रेनर वजन उठवा रहा था. इस घटना में ट्रेनर को भी मामूली चोटें आई है. खबर के अनुसार इस संबंध में परिवार की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

पॉवरलिफ्टिंग क्या है? 

पावरलिफ्टिंग वजन को उठाने का एक खेल है. इसे तीन श्रेणी में बांटा गया है. स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट। जिसमें स्क्वाट निचले शरीर की ताकत पर ध्यान केंद्रित करता है, बेंच प्रेस ऊपरी शरीर की ताकत पर और डेडलिफ्ट पूरे शरीर की ताकत और पकड़ पर ध्यान केंद्रित करता है।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button