2 साल बाद आज अमेठी में होंगे राहुल गांधी और स्मृति ईरानी, क्या होगा आमना सामना? | Amethi congress rahul gandhi bharat jodo nyay yatra union minister smriti irani can meet elections 2024


स्मृति ईरानी और राहुल गांधी सोमवार को अमेठी में रहेंगे.
करीब दो साल बाद राहुल गांधी और स्मृति ईरानी एक ही दिन आज सोमवार को अमेठी में रहेंगे. लेकिन दोनों में मुलाकात या आमने-सामने आने का कोई चांस नहीं है. अमेठी कई दशकों तक कांग्रेस का गढ़ रहा. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां से लोकसभा सांसद हैं. जबकि राहुल गांधी यहां से लगातार तीन बार सांसद रहे. उनकी मां सोनिया गांधी भी अमेठी से सांसद चुनी गई थीं. लेकिन पिछले चुनाव में राहुल गांधी कड़े मुकाबले में स्मृति ईरानी से हार गए थे. हार के बाद से उनका यहां आना बहुत कम हो गया.
राहुल गांधी अमेठी से दूर होते चले गए और अब वे केरल के वायनाड के होकर रह गए हैं. क्या राहुल गांधी इस बार अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे या फिर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा यहां से अपनी किस्मत आजमा सकती हैं. हालांकि इस मामले में अभी कुछ भी तय नहीं है.
पहले स्मृति ईरानी पहुंचेंगी अमेठी
लंबे अंतराल के बाद राहुल गांधी और स्मृति ईरानी एक ही दिन अमेठी में होंगे. लेकिन दोनों के कार्यक्रम के रूट अलग-अलग हैं. राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान दोपहर करीब 3 बजे अमेठी पहुंचेंगे. जबकि स्मृति ईरानी उनसे पहले ही अमेठी पहुंच जाएंगी. दोनों नेताओं का कार्यक्रम इस तरह से बनाया गया है कि उनका आमना- सामना नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें
राहुल सिर्फ एक दिन के लिए अमेठी पहुंच रहे हैं. जबकि स्मृति ईरानी का यहां पर 4 दिनों का कार्यक्रम है. इससे पहले 2022 में विधानसभा चुनाव के समय दोनों नेता एक ही समय अमेठी में थे.
22 फरवरी को स्मृति का गृह प्रवेश
2019 में मिली हार के बाद राहुल गांधी तो अब कभी कभार ही अमेठी आते हैं. लेकिन स्मृति ईरानी लगातार यहां के लोगों से मिलती-जुलती रही हैं. इस बार वे 4 दिनों के दौरे पर आ रही हैं. स्मृति कल सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी. फिर सड़क मार्ग से होते हुए केंद्रीय मंत्री अमेठी पहुंचेंगी. वह इस दौरान लगातार 3 दिनों तक अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेगी.
स्मृति ईरानी इन 3 दिनों में कई जगहों पर चौपाल लगा रही हैं. उनके करीबी बीजेपी नेता ने बताया कि 22 फरवरी को वे गृह प्रवेश भी करेंगी. गृह प्रवेश के लिए निमंत्रण पत्र के अनुसार, 22 फरवरी को पूजन और हवन का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा, जो 12 बजे तक चलेगा.
गेस्ट हाउस में रुकते हैं राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के गौरीगंज इलाके के मेदन मेवई में अपना घर बनवाया है. इसके लिए 22 फरवरी को गृह प्रवेश की पूजा होगी. सवेरे 10 बजे से पूजन हवन होगा. पूजा के बाद अपने इलाके के लोगों के लिए उन्होंने भोज का भी इंतजाम किया है. स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना घर बनाने का वादा अमेठी की जनता से किया था.
स्मृति ईरानी इसके जरिए राजनीतिक संदेश भी देना चाहती हैं. वे बताना चाहती हैं कि राहुल गांधी ने कभी अमेठी को अपना नहीं समझा. लेकिन उन्होंने तो अपना घर तक बनवा लिया. वे अमेठी छोड़ कर जाने वाली नहीं हैं. राहुल गांधी जब भी अमेठी आते हैं तो गेस्ट हाउस में ही रुकते हैं.