मनोरंजन

2024 box office collection 9000 crore worldwide pushpa 2 stree 2 fighter hit movies records

2024 Box Office Collection: साल 2024 खत्म होने वाला है. फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल अच्छा रहा. कई ऐसी फिल्में आईं जिन्होंने रिलीज के साथ ही मेकर्स के ऊपर पैसों की बारिश कर दी है. कल्कि 2898 एडी से लेकर पुष्पा 2 तक फिल्मों ने इतनी कमाई की कि बॉक्स ऑफिस हिल गया. 

2024 में इतना हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक इस साल का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 9273.27 करोड़ है. फिल्म ने हिंदी भाषा में नेट 3699.29 करोड़ का बिजनेस किया और ग्रॉस 4534.67 करोड़ कमाए. टोटल ओवरसीज की बात करें तो ये 1111.05 करोड़ रुपये है.

आइए जानते हैं कौनसी फिल्म ने कितने झंडे गाड़े
साल 2024 हॉरर कॉमेडी फिल्मों के नाम रहा. छोटे बजट की फिल्म मुंज्या ने फैंस को हंसा-हंसाकर इतना डराया कि फिल्म ने 126 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. 


वहीं शैतान ने 213.79 करोड़, भूल भुलैया 3 ने 389.26 करोड़ और स्त्री 2 ने 857.15 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाए थे. इसके अलावा टॉप फिल्मों की लिस्ट में फीमेल लीड फिल्म क्रू का नाम भी शामिल है. इस फिल्म में करीना कपूर, कृति सेनन और तबु लीड रोल में थे. फिल्म ने 151.63 करोड़ की कमाई की थी. 

दुनियाभर में फिल्म ने कमाए इतने करोड़













पुष्पा 2 1336.2
स्त्री 2 857.15 करोड़
कल्कि 2898 एडी 1042.25 करोड़
भूल भुलैया 3 389.26 करोड़
फाइटर 358.89 करोड़
शैतान 213.79 करोड़
सिंघम अगेन 372.41 करोड़
मुंज्या 126 करोड़
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 139 करोड़
क्रू 151.63 करोड़

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया भी हिट हुई थी. इस फिल्म में कृति सेनन रोबोट के रोल में थीं. फिल्म ने 139 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं ऋतिक रोशन की फाइटर ने भी बॉक्स ऑफिस हिला डाला था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 358.89 करोड़ का कलेक्शन किया था. सिंघम अगेन ने दुनियाभर में 372.41 करोड़ का बिजनेस किया. 

वहीं प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी दुनियाभर में 1042.25 करोड़ की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर हिट हो गई थी. पुष्पा 2 ने अभी तक वर्ल्डवाइड 1336.2 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म लगातार कमाई कर रही है.

इसके अलावा दुनियाभर में हनुमान ने 295.29 करोड़, आर्टिकल 370 ने 105.15 करोड़, श्रीकांत ने 60.59 करोड़, चंदू चैम्पियन ने 89.24 करोड़, बैड न्यूज ने 113.77, अमरन ने 333.47 करोड़ की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें- दो साल में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ढाई किलो हाथ वाले सनी पाजी, 7 फिल्में एक लाइन से होंगी रिलीज



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button