22 राज्य, 6 केंद्र शासित प्रदेश, 28000 किलोमीटर… साइकिल से लड़के ने तय किया इतना लंबा सफर | 22 states, 6 union territories, 28000 kilometers, Maharajganj’s Shivam Patel covered such a long distance by bicycle

कहते हैं कि जब दिल से कुछ करने की ठान ली जाती है तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. कहने को तो ये बहुत आम सी बात है लेकिन इन आम से शब्दों में पूरी जीवन का फलसफा छुपा हुआ है, और जिसने ये फलसफा समझ लिया उसके लिए दुनिया की कोई भी दिक्कत आसान हो जाती है. कुछ ऐसा ही किया महाराजगंज के 17 साल के शिवम ने.
यूपी के महराजगंज जिले के शिवम पटेल ने 17 साल की उम्र में देश के 22 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों की यात्रा साईकिल से पूरी की. इसके लिए उन्हें इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपनी सूची में शामिल करते हुए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. अपनी उपलब्धि से वह बहुत खुश हैं और दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की तैयारी कर रहे हैं.
बनाया नया रिकॉर्ड
महाराजगंज के नगर पंचायत चौक बाजार के करौता निवासी शिवम पटेल ने गोरखपुर से अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी. वह तारीख थी 1 नवंबर 2022. वह गोरखपुर से खलीलाबाद होते हुए भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. वहां से उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर से लद्दाख तक फिर कन्याकुमारी से पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड की यात्रा पूरी की. ऐसा करने वाले वह देश के पहले सबसे कम उम्र के युवा बने.
डिप्टी सीएम और सोनू सूद से हुई मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान परिवार से शुरुआत में उन्हें समर्थन नहीं मिला था. फिर शिवम ने अपने स्कूल महात्मा गांधी इंटर कॉलेज गोरखपुर के प्रिंसिपल से संपर्क किया. प्रिंसिपल ने ना सिर्फ शिवम को समर्थन दिया बल्कि उनका हौसला भी बढ़ाया. यात्रा में देश के पांच हजार गांव तक भ्रमण कर पर्यावरण सुरक्षा और सफाई के लिए शपथ भी दिलाई. शिवम की इस यात्रा के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बालीवुड अभिनेता सोनू सूद से भी मुलाकात हुई.
देश के सैनिकों संग शिवम ने गुजारी रात
यात्रा के दौरान शिवम ने बताया की उन्हें सैनिकों से सुरक्षा मिली. साथ ही उनकी बटालियन में उन्होंने रातें गुजारी, और अपने देश के बारे में बहुत सारी बातें भी उन्हें जानने को मिलीं. शिवम ने यात्रा के दौरान लगभग 5 हजार गांव में जाकर पर्यावरण के बारे में भी लोगो को जागरूक किया और पोधा लगाने का लोगों से निवेदन भी किया. साइकिल यात्रा के दौरान शिवम ने बताया की उनके सामने बहुत सारी चुनौतियां भी आईं, लेकिन उन्होंने लगभग 28 हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी की. अब उनका अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करना है.
(रिपोर्ट- विवेक जायसवाल/महाराजगंज)