खेल

25 years ago india vs new zealand champions trophy final 2000 nz win title after beat ind

India vs New Zealand Champions Trophy Final: सन 2000 के बाद पहली बार हो रहा है जब भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने सामने हैं. दोनों के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. आपको बता दें कि जब दोनों टीमें पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में आमने सामने हुई थी, तब टीम इंडिया को हराकर कीवी टीम ने खिताब जीता था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. भारत और न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में शामिल थे. ग्रुप स्टेज के मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था.

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में आमने सामने थी भारत और न्यूजीलैंड

चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा संस्करण सन 2000 में केन्या में आयोजित हुआ था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था. कीवी टीम भारत को फाइनल में हराकर चैंपियन बनी थी. यहां भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे और प्लेइंग 11 में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़, अजित अगरकर, अनिल कुंबले, जहीर खान जैसे बड़े खिलाड़ी थे. 

तब चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रनों का स्कोर खड़ा था. कप्तान गांगुली ने 117 रनों की शानदार पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर ने 69 रन बनाए थे, दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की थी. हालांकि इसके बाद अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस केर्न्स ने 102 रनों मैच जिताऊ पारी खेली थी. न्यूजीलैंड ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया को रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा था.

भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच कौन जीत सकता है?

वैसे तो दोनों टीमें काफी मजबूत है लेकिन टीम इंडिया के पास अच्छा मौका है कि वह 25 साल पहले हुए फाइनल मुकाबले का बदला चुकता करे. टीम इंडिया ने सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में सिर्फ एक मैच दुबई में खेला, उसमे भारत ने न्यूजीलैंड को हराया. 

न्यूजीलैंड के पास एडवांटेज ये हैं कि वह इस टूर्नामेंट में एक मैच दुबई स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेल चुका है. बेशक उसे हार का सामना करना पड़ा लेकिन वहां से वह परिस्थितियों को और भारतीय खिलाड़ियों के खेल को समझे होंगे. इतना तय हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रोमांचक होगा. खिताबी भिड़ंत दुबई में 9 मार्च को होगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button