भारत

26 January 2024 AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Reaction on Republic Day 2024 Telangana

Asaduddin Owaisi on Republic Day 2024: अपने बयानों से अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस के मौके पर भविष्य के भारत की तस्वीर बताई. असदुद्दीन ओवैसी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, “मेरी पूरी आशा है कि नफरत पर बुलडोजर चलाया जाए, अन्याय का एनकाउंटर किया जाए और उत्पीड़न को खत्म किया जाए.”

गणतंत्र दिवस के मौके पर असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कई जगह राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शहर के मुगलपुरा में मदरसा जमीयत उल मोमिनत में शुक्रवार को तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने शहर के मदीना सर्कल पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने एक और कार्यक्रम में तिरंगा फहराया और लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.

तेलंगाना के राज्यपाल ने भी फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के रंग में पूरा तेलंगाना रंगा नजर आया. शुक्रवार सुबह तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदर्यरंजन ने सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी वहां मौजूद रहे. झंडा फहराने के बाद उन्होंने उसे सलामी भी दी.

तमिलनाडु में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया

तमिलनाडु की बात करें तो यहां राज्यपाल आरएन रवि ने चेन्नई में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद तिरंगे को सलामी दी. इस कार्यक्रम में उनके साथ तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी मौजूद रहे. दूसरी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने सरकारी आवास में ही तिरंगा फहराया और राज्य के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

इन राज्यों में भी मना गणतंत्र दिवस

इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मोहन यादव, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह सुक्खू और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

ये भी पढ़ें: Republic Day Parade Security Breach: गणतंत्र दिवस पर CM की सुरक्षा में बड़ी चूक! परेड मैदान में घुसा शख्स, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button