2GB Daily Data Plans of reliance jio under 1000 with free disney plus hotstar

Jio Recharge Plans: आजकल भारत के टेलीकॉम यूज़र्स सबसे ज्यादा रिलायंस जियो की सिम का इस्तेमाल करते हैं. जुलाई में जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत काफी ज्यादा कर दी है, लेकिन फिर भी लाखों-करोड़ों लोग जियो नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि की कनेक्टिविटी शानदार है.
2GB डेटा वाले जियो प्लान्स की लिस्ट
जियो की 5जी सर्विस भारत के मेट्रो शहरों के अलावा हजारों छोटे शहरों और कई ग्रामीण इलाकों तक भी पहुंच गई है. यही कारण है कि लोग रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद भी जियो की सिम का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आइए हम आपको 1000 रुपये के अंदर आने वाले जियो के 2GB डेटा वाले सभी प्लान्स के बारे में बताते हैं.
रिलायंस जियो के 349, 629, 719, 749, 859, 899, 949 और 999 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ यूज़र्स को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5जी डेटा, रोज 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. जियो के इन सभी प्लान्स में ये सभी सुविधाएं मिलती है. हालांकि, इन प्लान्स के साथ मिलने वाली अन्य सुविधाएं और सभी की वैधताएं अलग हैं.
सभी प्लान्स की वैधताएं और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
349 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
629 रुपये वाले प्लान की वैधता 56 दिनों की है.
719 रुपये वाले प्लान की वैधता 70 दिनों की है.
749 रुपये वाले प्लान की वैधता 72 दिनों की है. इस प्लान के साथ 20GB बोनस डेटा भी मिलता है.
859 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है.
899 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है. इस प्लान के साथ भी 20GB बोनस डेटा मिलता है.
949 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इस प्लान के साथ 3 महीने के लिए Disney Plus Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
999 रुपये वाले प्लान की वैधता 98 दिनों की है. इस प्लान के साथ कोई बोनस डेटा या एक्स्ट्रा बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: