3 दिन और कोई नहीं बचेगा…अतीक के गुर्गों ने व्यापारी को दी धमकी; परिवार ने CM योगी से मांगी मदद | Bareilly-Atiq AHMED NEWS- CRIMINAL threatened businessman CM Yogi


पुलिस जांच में जुटी
माफिया अतीक अहमद भले ही इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसके गुर्गों का आतंक अब भी कायम है. अब माफिया के गुर्गे लोगों को धमकाने और उनकी जमीन कब्जाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां के व्यापारी को अब अपने परिवार की हत्या का डर सता रहा है. अतीक के गुर्गों ने तीन दिन में पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी है.
पीड़ित परिवार ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बरेली के टांडा नीम तले मोहल्ला के रहने वाले सगीर अहमद की अपनी पत्नी शबनम ने डीजीपी, एडीजी, आईजी, एसएसपी, कमिश्नर और डीएम से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है.
परिवार डरा सहमा हुआ है
शबनम ने पुलिस को बताया है कि माफिया अतीक अहमद के गुर्गों की ओर से उसके परिवार को जान से मारने और संपत्ति हड़पने की धमकी मिली है. धमकी के बाद परिवार डरा सहमा हुआ है. पूरा परिवार अब खौफ के साए में जी रहा है. सगीर अहमद इस वक्त अपने परिवार के साथ किसी ऐसे स्थान पर छिपे हैं, ताकि अतीक के गुर्गे उन्हें ढूंढ न सके.
शबनम ने पुलिस को बताया
शबनम ने अपनी शिकायत में जिक्र किया है कि मोहम्मद जुबैर और मोहम्मद जुनैद की मेरी खुद की सम्पत्ति पर बुरी नजर है. वे मेरी सम्पत्ति को कब्जाना चाहते हैं और पूरे परिवार को तीन दिन के अन्दर खत्म करने की धमकी दी है, ताकि मेरी सम्पत्ति पर कब्जा कर सकें.
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित परिवार ने कहा है कि मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से और बरेली पुलिस प्रशासन से गुजारिश है कि मेरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाए. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. शबनम के शिकायती पत्र में लिखा है कि यदि मेरे परिवार को कोई जान माल की क्षति होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आरोपी, इनके परिजन और जिला प्रशासन की होगी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है.