खेल

3 biggest controversies happened in world cup finals suryakumar yadav catch t20 world cup 2024 ben stokes adam gilchrist

T20 World Cup Final: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया. यह दूसरा मौका है जब भारत टी20 क्रिकेट का विश्व विजेता बना है. इस मैच को सूर्यकुमार यादव के उस कैच के लिए भी याद रखा जाएगा, जो उन्होंने बाउंड्री लाइन के बहुत करीब रहकर पकड़ी थी. मगर वर्ल्ड कप फाइनल पर विवाद हुआ हो, ये ऐसा पहला मौका नहीं है क्योंकि इससे पहले भी वर्ल्ड कप की खिताबी भिड़ंत में विवादित घटनाएं होती रही हैं.

1. सूर्यकुमार यादव का कैच – टी20 वर्ल्ड कप 2024

सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर ही नजर डालें तो फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे. पहली ही गेंद पर डेविड मिलर ने बड़ा शॉट लगाया, लेकिन बाउंड्री लाइन के करीब खड़े सूर्यकुमार यादव ने भागते हुए वह कैच पकड़ा. हालांकि वो बाउंड्री लाइन के अंदर चले गए थे, लेकिन उससे पहले ही गेंद को हवा में उछाल दिया था. काफी लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि सूर्या के गेंद को हवा में उछालने से पहले उनका बायां पैर बाउंड्री से छू रहा था. इस विवाद पर लोग 2 गुटों में बंट गए हैं, लेकिन कोई सबूत सामने नहीं आया है कि सूर्यकुमार का पैर बाउंड्री से टच हो रहा था.

2. इंग्लैंड को मिले 6 रन – वनडे वर्ल्ड कप 2019

2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी. पहली 3 गेंद में 6 रन आए, लेकिन विवाद चौथी गेंद के कारण हुआ. चौथी गेंद पर भी स्टोक्स ने बड़ा शॉट लगाना चाहा और इंग्लैंड के बल्लेबाज डबल रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे. मार्टिन गुप्टिल ने दूर से थ्रो किया और जब स्टोक्स ने रन आउट होने से बचने के लिए डाइव लगाई तो गुप्टिल द्वारा फेंकी गई गेंद स्टोक्स के बल्ले से लग कर बाउंड्री पर चली गई. ऐसे में अंपायरों ने इंग्लैंड को ओवर थ्रो के 4 रन समेत 6 रन दिए. यहीं से विवाद शुरू हुआ और काफी लोगों ने अंपायरों के फैसले को गलत ठहराते हुए बताया कि यह खेल भावना के विपरीत है.

3. एडम गिलक्रिस्ट ने दस्ताने में रखी स्क्वाश बॉल – वनडे वर्ल्ड कप 2007

2007 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 281 रन बनाए थे. इस मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में 104 गेंद खेलते हुए 149 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए. गिलक्रिस्ट ने फाइनल से पूर्व पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन नहीं बनाए थे. जैसे ही फाइनल में उन्होंने शतक लगाने के बाद अपना ग्लव दिखाया तो एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दरअसल उन्होंने अपने दस्ताने के अंदर स्क्वाश की बॉल छुपाई हुई थी. उन्होंने यह ट्रिक बैट पर अच्छी ग्रिप के लिए अपनाई थी, लेकिन गिलक्रिस्ट की 149 रन की पारी ने जहां उन्हें हीरो बनाया था, उन्हें चंद मिनट बाद ही स्क्वाश बॉल के कारण बेईमान भी कहा जाने लगा था.

यह भी पढ़ें:

कहां रोहित शर्मा और कहां तुम… SHAHID AFRIDI का फूटा गुस्सा; पाक कप्तान बाबर आजम को खूब लताड़ा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button