खेल

3 former pakistan cricketers lashes out babar azam for duck against bangladesh first test questions his playing technique

Babar Azam Duck in Test: बाबर आजम के लिए साल पिछला एक साल कतई अच्छा नहीं रहा है. पहले उनकी कप्तानी में 2023 वनडे वर्ल्ड कप, फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान उन्हीं की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था. हालांकि टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद हैं, लेकिन अब बाबर को अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में शून्य के स्कोर पर आउट होने के लिए तीन पाकिस्तानी दिग्गजों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी है.

बाबर आजम ने इस साल अब तक 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में केवल 49 रन बनाए हैं. सबसे खराब बात ये है कि उनकी औसत 17 से भी कम है. बाबर पिछले साल भी टेस्ट क्रिकेट में केवल 23 के औसत से 204 रन बना पाए थे, जिसका मतलब उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब दौर चल रहा है.

पाकिस्तानी दिग्गजों ने लगाई क्लास

रमीज राजा – पाकिस्तानी दिग्गज रमीज राजा का मानना है कि पिछले कुछ समय में बाबर आजम के अंदर जुनून की कमी महसूस की गई है, जिसका असर उनकी फॉर्म पर पड़ा है. उनका कहना है कि, “बाबर टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बना रहे हैं. उन्हें सकारात्मकता दिखानी चाहिए क्योंकि वो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्हें हर एक शो क्रीज के अंदर से खेलने की जरूरत नहीं है. उन्हें मैदान में ज्यादा समय बिताने के बारे में सोचना चाहिए. उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं है और बांग्लादेश के खिलाफ कीपर के हाथों कैच होना अजीब रहा.”

बासित अली – बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि नेट्स में हर एक गेंद को बल्ले से छेड़ने की आदत बहुत बुरी है. उनके अनुसार आजकल पाकिस्तान में यह बल्लेबाजों की आदत बन चुकी है कि वो हर एक गेंद को हिट करने के बारे में सोचते हैं. अली का मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ खेली पहली गेंद ने भी बाबर को हिला कर रख दिया था क्योंकि वो स्लिप में आउट ना होने के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे है. वो नेट्स में शाहीन अफरीदी के खिलाफ भी ऐसे ही खेल रहे थे. बाबर जिस गेंद पर आउट हुए, तब उनका लेग स्टम्प नजर आ रहा था, जो एक गलत तकनीक है.

कामरान अकमल – विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का भी मानना है कि स्टम्प को दिखाना एक अच्छा निर्णय नहीं था. अकमल कहते हैं कि बाबर आजम ही पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को कम्पलीट बनाते हैं. पूरी टीम उन्हें आदर्श मानती है और विश्वास जताती है कि वो पूरे मिडिल ऑर्डर का भार अपने कंधों पर लेंगे. उन्होंने कहा कि स्टम्प को दिखा कर बल्लेबाजी करना इन परिस्थितियों में आसान नहीं है.

यह भी पढ़ें:

Rahul Dravid: क्या राहुल द्रविड़ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे? पूर्व कप्तान ने बायोपिक पर दिया मजाकिया बयान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button