खेल

3 possible replacements for injured jacob bethell england squad champions trophy 2025

Jacob Bethell Replacement Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल को हैमस्ट्रिंग इंजरी (Hamstring Injury) आई है. उन्हें भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में यह चोट आई थी, जिसके कारण उन्हें कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच से बाहर बैठना पड़ा था. अब उनपर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. वहीं अहमदाबाद में खेले जाने तीसरे वनडे मैच के लिए उन्हें टॉम बैन्टन (Tom Banton) से रिप्लेस किया गया है. यहां जानिए अगर जैकब चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं हो पाते हैं तो कौन से तीन खिलाड़ी उनकी जगह ले सकते हैं?

1. विल जैक्स

जैकब बेथेल तेज बैटिंग करना जानते हैं और स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. ऐसे में विल जैक्स उनके लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं. जैक्स भी तूफानी अंदाज में बैटिंग कर सकते हैं और टॉप ऑर्डर के आव मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी का जिम्मा भी संभाल सकते हैं. जैक्स जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर लेते हैं. अब तक खेले 15 वनडे मैचों में जैक्स ने चार फिफ्टी समेत 468 रन बनाए हैं.

2. टॉम बैन्टन

टॉम बैन्टन 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्हें तीसरे वनडे मैच के लिए जैकब बेथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया है. उन्होंने आखिरी बार कोई वनडे मैच 2020 में खेला था, वो अगर टीम इंडिया के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन कर पाते हैं तो उन्हीं को जैकब बैथेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह मिल सकती है. हाल ही में ILT20 में उन्होंने 11 मैचों में 493 रन बनाए थे.

3. सैम कर्रन

चूंकि जैकब बेथेल एक ऑलराउंडर हैं, ऐसे में इंग्लैंड को उनकी भरपाई करने के लिए एक ऑलराउंडर ही चाहिए होगा. सैम कर्रन ऐसे खिलाड़ी हैं जो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग का जिम्मा संभालने के साथ-साथ प्रत्येक मैच में 6-8 ओवर भी निकाल सकते हैं. वो अब तक 35 वनडे मैचों में 597 रन बनाने के साथ-साथ 33 विकेट भी चटका चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

केन विलियमसन की ‘शेर सी दहाड़’, चैंपियंस ट्रॉफी में लगने वाला है कीवियों का बेड़ा पार; आंकड़े दे रहे गवाही

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button