खेल

Chennai Super Kings Gujarat Titans CSK Vs GT Final Ahmedabad Weather Updates IPL 2023 Latest Sports News

CSK vs GT Final, Weather Forecast: रविवार के दिन आईपीएल 2023 सीजन का फाइनल मैच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका. अब सोमवार यानि आज मैच खेला जाएगा, लेकिन क्या बारिश फिर से खलल डालेगी? अहमदाबाद में मौसाम का मिजाज कैसा रहेगा? क्या आज फाइनल मैच पूरा हो पाएगा… बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. फिलहाल, अहमदाबाद का मौसम साफ है. ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स-गुजरात टाइटंस फाइनल मैच के दौरान बारिश नहीं होगी.

आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स-गुजरात टाइटंस फाइनल मैच शुरू होने से पहले बारिश हो सकती है, लेकिन ज्यादा बारिश नहीं होगी. वहीं, इस रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश के बाद धीरे-धीरे आसमान साफ हो जाएगा… बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए यह अच्छी खबर है. दरअसल, रविवार को बारिश के कारण फाइनल मैच नहीं खेला जा सका था. दरअसल, आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे का प्रावधान किया था. इस वजह से अब यह मैच आज खेला जाएगा.

‘रिजर्व डे’ भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ तो…

बताते चलें कि अगर ‘रिजर्व डे’ भी बारिश की वजह से प्रभावित रहा और मैच नहीं हो सका तो इसका चेन्नई को नुकसान होगा. इंडिया टुडे के मुताबिक, अगर मैच नहीं खेला गया तो पॉइंट्स टेबल की टॉप टीम यानि की गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित कर दिया गया. इससे सीएसके को भारी नुकसान होगा. फाइनल में बारिश से प्रभावित होने वाले मैचों में ओवरों को कम करने का भी नियम है. कटौती की शुरुआत टाइम के हिसाब से होती है. सबसे पहले एक ओवर कम किया जाता है. इसके बाद तीन, पांच और 7 ओवर घटाए जाते हैं. वक्त बढ़ने के साथ-साथ ओवर कम होते रहते हैं. अंत में मामला 5-5 ओवरों का होता है. अगर यह भी संभव न हुआ तब सुपर ओवर का विकल्प रखा जाता है. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होगी. आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया था. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल टाइटल जीत चुकी है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: हम केवल धोनी की बात क्यों कर रहे? वह पूरी जिंदगी नहीं खेल सकते – कपिल देव

IPL 2023: इस सीजन गेंदबाजों डाले 100 से ज्यादा नो बॉल, इन गेंदबाजों ने आईपीएल इतिहास में फेंके हैं सर्वाधिक नो बॉल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button