5 साल की शादी पर भारी पड़ा 5 महीने का प्यार, पति ने ही बॉयफ्रेंड संग कराया पत्नी का विवाह | Gorakhpur husband arrange marriage wife with her boyfriend two children


पति ने पत्नी की शादी बॉयफ्रेंड से कराई
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रेम-प्रसंग और शादी का अजीबोगरीब का मामला सामने आया है. एक पत्नी ने पांच साल की शादी को भूलकर बॉयफ्रेंड के प्यार में पागल हो गई. लाख समझाने पर भी जब वह नहीं मानी तो पति ने उसकी शादी उसके बॉयफ्रेंड से ही करवा दी. इसके बाद महिला अपने दोनों बच्चों के साथ नए पति के घर चली गई है. प्रेम-प्रसंग और शादी का यह अजीबोगरीब मामला बखिरा थाना क्षेत्र का है.
रामनाथ यादव की शादी पांच साल पहले कुंती यादव से हुई थी. शुरू में दोनों का संबंध काफी अच्छा था. समय के साथ दो बच्चे भी हुए. दंपित के पास चार साल की एक बेटी और तीन साल का बेटा है. रामनाथ ड्राइवर का काम करता है. उसी से उसकी रोजी-रोटी चलती है. काम के सिलसिले में वह सुबह निकल जाता था. देर शाम को घर आता था.
पति के घर पर न रहने का उठाया फायदा
इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले रंजीत यादव ने पति के घर पर न रहने का लाभ उठाया. रामनाथ के घर न रहने पर उसकी पत्नी से बातचीत करने लगा. धीरे-धीरे उसकी नजदीकियां कुंती यादव से बढ़ती गईं. दोनों का प्रेम-परवान चढ़ने लगा. यह मामला पांच महीने पहले शुरू हुआ था.
ये भी पढ़ें
पति ने उसके बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी
पत्नी ने पति के सारे प्यार व त्याग को भूलकर नए आशिक के प्रति दीवानी हो गई. पति को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने बच्चों व गृहस्थी का वास्ता देकर उसको बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं थी. ऐसे में गृहस्थी की गाड़ी बेपटरी होती जा रही थी. पति ने थक हारकर नए बॉयफ्रेंड के साथ ही पत्नी की शादी करवा दी. पत्नी भी नए पति के घर अपने दोनों बच्चों के साथ खुशी-खुशी चली गई. इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में है.
रिपोर्ट- सिन्धु कुमार मिश्र/गोरखपुर