उत्तर प्रदेशभारत

5 साल हो गए, मेरे पैसे दे दो… देनदारों ने डंडे से पीट पीटकर की शख्स की हत्या | UP Gorakhpur Man ask return money two man beaten to death stwn

5 साल हो गए, मेरे पैसे दे दो... देनदारों ने डंडे से पीट-पीटकर की शख्स की हत्या

जांच में जुटी पुलिस. (सांकेतिक)

गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित मानबेला में एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन की बात सामने आ रही है. शख्स ने अपने दिया हुआ पैसे लोगों से मांगा था उन्हीं ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चिलुआताल थाना क्षेत्र के करीमनगर के लल्लन टोला निवासी रामशरण ब्याजगिरी का काम करते थे. गांव के ही दो लोगों ने उनसे 5 साल पहले कुछ रुपए उधार लिए थे.

रामशरण जब भी पैसा वापस मांगते थे तो दोनों आरोपी उनसे विवाद करने लग जाते थे. इस मामले में गांव में कई बार पंचायत भी हुई लेकिन मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया था. मृतक के पुत्र मोनू ने बताया कि काफी दबाव के बाद आरोपियों ने 16 फरवरी को पैसा देने का वादा किया था. मोनू ने बताया कि रामशरण हर दिन सुबह 8:00 बजे खाना खाकर घर से निकल जाते हैं. कल भी सुबह खाना खाकर काम करने के लिए निकल गए. आरोपियों ने शाम के समय पैसा देने का वादा किया. काफी देर हो गई और वह नहीं लौटे तो उनकी बेटी लक्ष्मी ने पिता को फोन किया.

रामशरण को जब उनकी बेटी ने फोन लगाया तो मोबाइल पर घंटी बजी लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. काफी देर बाद फोन भी बंद हो गया, जिससे परिजन काफी परेशान हो गए. रात में कई जगह खोजा गया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर मानबेला में शराब भट्ठी के पास खाली प्लॉट में एक लाश मिलने की सूचना मिली. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने रामशरण की शिनाख्त की. उनके सिर पर डंडे से कई बार प्रहार किए गए थे.

ये भी पढ़ें

परिजनों ने बताया कि गांव के ही अर्जुन और विकास से पैसों को लेकर लगातार विवाद चल रहा था. रामशरण के परिजनों ने आरोप लगाया कि अर्जुन और विकास ने ही उनके पिता की लेनदेन की वजह से हत्या की है. इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक के पुत्र की शिकायत के आधार पर गांव के ही अर्जुन और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

इनपुट- डॉ. सिन्धु कुमार मिश्र / गोरखपुर

और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button