The Sabarmati Report Box Office Collection Day 12 Vikrant Massey Rashi Khanna Film Twelfth Day Second Tuesday Collection net in india

The Sabarmati Report Box Office Collection Day 12: विक्रांत मैसी स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का रिलीज से पहले काफी बज था. दरअसल ये फिल्म देश की सबसे बड़ी और दर्दनाक घटना गोधरा कांड पर बेस्ड है. गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर बनी इस फिल्म की रिलीज के बाद प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई नेताओं ने फिल्म की जमकर सराहना की थी और कहा था कि इस फिल्म के जरिये लोगों के सामने सच आ पाएगा. कई राज्यों में तो इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. हालांकि इन सबके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने 12वें दिन कितनी की कमाई?
‘द साबरमती रिपोर्ट’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं इस दौरान य़े फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म के हाईप को देखते हुए लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी लेकिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज के पहले दिन से दर्शकों के लिए तरसती नजर आई. हालांकि दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी भी देखी गई लेकिन वीकडेज में ये फिर से लुढ़क गई है. फिलहाल ये फिल्म लाखों में सिमट चुकी है.
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 1.25 करोड़ से खाता खोला था और इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 11.5 करोड़ रुपये रहा था. वहीं दूसरे फ्राइडे फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार 2.6 करोड़ रुपये, दूसरे रविवार 3.1 करोड़ रुपये और दूसरे मंडे 0.9 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने रिलीज के 12वें दिन भी 90 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 20.40 करोड़ रुपये हो गई है.
कैसे लागत वसूल कर पाएगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
‘द साबरमती रिपोर्ट’ को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है लेकिन इसका फायदा इस फिल्म को नहीं मिल पा रहा है. दरअसल फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिल रहे हैं ऐसे में ये कमाई भी नही कर पा रही है. रिलीज के 12 दिनों में बड़ी मुश्किल से ये फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी. ऐसे हालात में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का अपने 50 करोड़ के बजट को वसूल कर पाना मुश्किल लग रहा है. वैसे भी फिल्म के पास कमाई के लिए बस चंद दिन बचे हैं क्योंकि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो रही है. इस फिल्म के आगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बॉक्स ऑफिस पर टिकना नामुमकिन है.
बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम रोल निभाया है.