उत्तर प्रदेशभारत

50 करोड़ की जमीन पर 5 करोड़ की कोठी…अतीक अहमद की बहू के बंगले पर चला बुलडोजर | Prayagraj House worth Rs 5 crore Bulldozer will run on the bungalow of Atiq Ahmed daughter-in-law Zainab fatima ashraf wife stwtg

50 करोड़ की जमीन पर 5 करोड़ की कोठी...अतीक अहमद की बहू के बंगले पर चला बुलडोजर

जैनब की पांच करोड़ की कोठी पर चला बुलडोजर.

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा के घर पर आज बुलडोजर चल गया है. यह कार्रवाई वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की संपत्ति हड़पने के मामले में प्रशासन द्वारा की गई है. पुलिस की मानें तो अशरफ ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर जैनब के लिए पांच करोड़ की आलीशान कोठी बनवाई थी.

मामला प्रयागराज के सल्लाहपुर का है. यहीं पर वक्फ बोर्ड की जमीन थी, जिस पर जैनब फातिमा के लिए अशरफ ने आलीशान कोठी का निर्माण कराया था. इसी कोठी पर दोपहर एक बजे के बाद पीडीए के बुलडोजर ने गिरा दिया है. पीडीए के जोनल अधिकारी के नेतृत्व में तीन टीमें सल्लाहपुर पहुंची थीं. पुलिस अधिकारियों से फोर्स भी मंगवाई गई. कार्रवाई के दौरान मौके पर एसीपी के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स तैनात रही.

ये भी पढ़ें

वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है अवैध निर्माण

प्रशासन का कहना था कि अशरफ ने पत्नी जैनब के लिए 50 करोड़ से अधिक की वक्फ संपत्ति कब्जा करके आलीशान कोठी बनाई थी. इसे ध्वस्त करने का आदेश हुआ तो प्रशासन ने जैनब की पांच करोड़ रुपये कीमत की कोठी को गिरा दिया. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार के नेतृत्व दो एसीपी, पूरामुफ्ती, धूमनगंज, एयरपोर्ट थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रहीं.

5 करोड़ रुपये का है घर

जैनब फातिमा के जिस आलीशान घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा उसकी कीमत पांच करोड़ रुपये बताई गई. यह घर सात बीघा जमीन पर बना हुआ था. 50 करोड़ की जमीन पर अशरफ की पत्नी जैनब, उसके भाई जैद और सद्दाम ने कब्जा किया हुआ था. वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर नंवबर 2023 में मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद दिसंबर 2023 को गैंगस्टर एक्ट में मुनादी कराकर इसे कुर्क किया गया था.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button