55 हजार के लिए भाई बहन ही बन गए दुल्हा दुल्हन! हाथरस सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा | Hathras fraud in CM Mass Marriage Scheme brother sister got married for 55 thousand Rs


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा. (सांकेतिक)
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हाथरस महोत्सव के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले 55 हजार रुपए को पाने के लिए दो महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली. इस मामले में सिकंदराराऊ निवासियों ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.
इस शिकायत में बताया गया कि महिलाएं पहले से ही शादीशुदा थीं, मगर फर्जी तरीके से सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण करा कर महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली. इस मामले में अन्य लोगों को भी शामिल होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: बांटे जा रहे थे स्मार्टफोन… तभी मंत्री ने पकड़ी धांधली, अब होगी जांच
सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा
शिकायतकर्ता के मुताबिक सामूहिक विवाह योजना में मिलने वाले 55 हज़ार रुपये पाने के लिए दो महिलाओं ने फर्जीवाड़े की इंतहा पार कर दीं. दोनों महिलाओं ने पहले से शादीशुदा होने के बावजूद सामूहिक विवाह योजना में अपना पंजीकरण कराया और फिर गलत तरीके से लाभ उठाया.
ये भी पढ़ें: मथुरा: बांके बिहारी के दर्शन के लिए लाइन में लगी दो महिलाओं की मौत
भाई-बहन ने आपस में की शादी
वहीं शिकायत यह भी है कि भाई-बहन ने भी इस सामुहिक विवाह से लाभ लेने के लिए शादी कर ली. हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.