Masik Shivratri 2023 Vrat Dates From January To December Full List Lord Shiva Know Puja And Mantra In Hindi

Masik Shivratri 2023: हिंदू धर्म में शिवरात्रि का बहुत महत्व बताया गया है. हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। शिवरात्रि भगवान भोले नाथ को समर्पित है. एक साल में 12 मास होते है और 12 मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है.
मासिक शिवरात्रि भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है, शिवरात्रि पर भोलेनाथ की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. साथ ही मन चाहे फल की प्राप्ति होती है.
मासिक शिवरात्रि पर रात्रि में पूजा करने का विशेष महत्व होता है। इस साल की पहली मासिकत्रि 20 जनवरी 2023 शुक्रवार को पड़ रही है. मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 20 जनवरी को रात 11.53 बजे शुरू हो कर 21 जनवरी को 12.47 तक रहेगा . माना जाता है की इस दिन पूरे श्रद्धा भाव से व्रत रखने वालों को भोले नाथ अनंत फल देते है. तो आप भी पूरे श्रद्धा भाव के साथ इस व्रत का पालन करें.
मासिक शिवरात्रि की लिस्ट ( Mashik Shivratri 2023 List)
- 20 जनवरी 2023, शुक्रवार – माघ मासिक शिवरात्रि
- 18 फरवरी 2023, शनिवार – महाशिवरात्रि, फाल्गुन शिवरात्रि
- 20 मार्च 2023, सोमवार – चैत्र मासिक शिवरात्रि
- 18 अप्रैल 2023, मंगलवार – वैशाख मासिक शिवरात्रि
- 17 मई 2023, बुधवार – ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि
- 16 जून 2023, शुक्रवार – आषाढ़ मासिक शिवरात्रि
- 15 जुलाई 2023, शनिवार – सावन मासिक शिवरात्रि
- 14 अगस्त 2023, सोमवार – अधिक माह, मासिक शिवरात्र
- 13 सितंबर 2023, बुधवार – भाद्रपद मासिक शिवरात्रि
- 12 अक्टूबर 2023, गुरुवार – अश्विन मासिक शिवरात्रि
- 11 नवंबर 2023, शनिवार – कार्तिक मासिक शिवरात्रि
- 11 दिसंबर 2023, सोमवार – मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि
मासिक शिवरात्रि पर इन चमत्कारी मंत्रों का करें जाप (Chamatkari Mantra)
- ॐ शिवाय नम:
- ॐ सर्वात्मने नम:
- ॐत्रिनेत्राय नम:
- ॐ हराय नम:
मासिक शिवरात्रि बोले नाथ और माता पार्वती के मिलन का दिन है, इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था, तो आप भी इस शिवरात्रि करें शिव पार्वती की आराधना जिससे पूरी होगी आपकी हर मनोकामना.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.