खेल
6 Most 100 in First Class Cricket Jack Hobbs Patsy Hendren Wally Hammond Geoffrey Boycott Herbert Sutcliffe

Most 100 in First Class Cricket: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम कई रिकॉर्ड हैं. क्रिकेट के ज्यादातर रिकॉर्ड में सचिन टॉप पर हैं. उनके नाम शतकों का शतक है. लेकिन शतकों के मामले में एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसकी लिस्ट में सचिन का नाम नहीं है. इसके अलावा इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूर-दूर तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है. यहां हम बात कर रहे हैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की. फर्स्ट क्लास क्रिकेट का मतलब घरेलू क्रिकेट, जिसमें छह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 150 से ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
इन 6 बल्लेबाजों के नाम हैं 150 से ज्यादा शतक
- जैक हॉब्स:
जैक हॉब्स ने अपना पहला टेस्ट मैच 1 जनवरी 1908 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और अपना आखिरी टेस्ट मैच 16 अगस्त 1930 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था. लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हॉब्स का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. जैक हॉब्स ने 834 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं. उन्होंने 834 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 50.70 की औसत से 61760 रन बनाए हैं. जैक हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक लगाए हैं. - पैट्सी हेंड्रेन:
पैट्सी हेंड्रेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर 1920 में पहला टेस्ट मैच खेला था और 18 मार्च 1935 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखरी टेस्ट मैच खेला था. हेंड्रेन ने 833 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं. उन्होंने 833 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 50.80 की औसत से 57611 रन बनाए हैं. पैट्सी हेंड्रेन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 170 शतक लगाए हैं. - वॉल्टर हैमंड:
वाल्टर हैमंड ने अपना पहला टेस्ट मैच 24 दिसंबर 1927 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और अपना आखिरी टेस्ट मैच 25 मार्च 1947 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. हैमंड ने 634 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं. उन्होंने 634 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 56.10 की औसत से 50551 रन बनाए हैं. वाल्टर हैमंड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 167 शतक बनाए हैं. - फिल मीड:
फिल मीड ने 15 दिसंबर 1911 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 30 नवंबर 1928 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना अंतिम मैच खेला.
मीड ने 814 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं. उन्होंने 814 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 47.67 की औसत से 55061 रन बनाए हैं. फिल मीड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 153 शतक बनाए हैं. - ज्योफ्री बॉयकाट:
ज्योफ्री बायकाट ने अपना पहला मैच 4 जून 1964 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और 1 जनवरी 1982 को भारत के खिलाफ अंतिम मैच खेला. बायकाट ने 609 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं. उन्होंने 609 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 56.83 की औसत से 48426 रन बनाए हैं. ज्योफ्री बायकाट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 151 शतक बनाए हैं. - हरबर्ट सटक्लिफ:
हरबर्ट सटक्लिफ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 जून 1924 को डेब्यू किया था और दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ 29 जून 1935 को अंतिम टेस्ट मैच खेला था. सटक्लिफ ने 754 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं. उन्होंने 754 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 52.02 की औसत से 50670 रन बनाए हैं. हरबर्ट सटक्लिफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 151 शतक बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
खुल गया रोहित शर्मा की सफल कप्तानी का राज, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान