मनोरंजन

Hrithik Roshan Turns Director Not For Film But For Advertising

Hrithik Roshan Direction: एक्टर ऋतिक रोशन फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा समय से एक्टिव हैं. वो इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी एक्टिंग और डांसिंग के फैंस कायल हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. अब बज है कि एक्टर डायरेक्शन में भी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.  हालांकि, वो फिल्मों का डायरेक्शन नहीं करेंगे. उन्होंने एक विज्ञापन को डायरेक्ट किया है.

ऋतिक रोशन ने डायरेक्ट किया एड

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एक्टर ने अब बिहाइंड द कैमरा अपनी किस्मत आजमाई है. उन्होंने प्रीमियम मेन्सवियर ब्रांड के लिए एक एड शूट किया है. इसका ब्रांड को ऋतिक एंडोर्स भी करते हैं. ये एड फिल्म ऋतिक रोशन की 25 साल की जर्नी को भी सेलिब्रेट करती है. बता दें कि ऋतिक रोशन के डायरेक्शन डेब्यू को लेकर अभी तक ऑफिशियल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

एक्टर ने दी ये हिट फिल्में

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. कहो ना प्यार है, कभी खुशी कभी गम, लक्ष्य, कृष सीरीज, जिंदगी न मिलेगी दोबारा,सुपर 30, वॉर जैसी पॉपुलर फिल्में दे चुके हैं. पिछली बार उन्होंने साउथ फिल्म विक्रम वेधा के ऑफिशियल हिंदी रीमेक विक्रम वेधा में देखा गया था. इस फिल्म में उनका ग्रे कैरेक्टर था. फिल्म में सैफ अली खान भी अहम रोल में थे. 

ऋतिक रोशन की अपकिंग फिल्में

अब वो फिल्म फाइटर में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. फिल्म को अगले साल जनवरी में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा ऋतिक वॉर 2 में भी नजर आएंगे. वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स भी दिखेंगे.

ये भी पढ़ें-पॉलिटिशियन के बेटें संग रिश्ते में थीं Sherlyn Chopra, एक्ट्रेस ने पास्ट रिलेशनशिप के खोले कई राज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button