उत्तर प्रदेशभारत

66 साल के मुन्नालाल को मिली दुल्हन, 57 साल की प्रमिला से की शादी; वृद्धाश्रम में हुआ प्यार

जिस उम्र में रिश्तों की बागड़ोर टूटने लगती है, उस उम्र में मुन्नालाल और प्रमिला एक-दूसरे के जीवन साथी बने हैं. आगरा जिले में 66 साल के मुन्नालाल और 57 साल की प्रमिला ने गुरुवार को रामलाल वृद्धाश्रम में एक-दूसरे का हाथ थामकर जिंदगी की नई शुरुआत की, जिसका साक्षी पूरा वृद्धावस्था बना. मुन्नालाल पहली बार घोड़ी चढ़े और दूल्हा बने. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि 66 साल की उम्र में उन्हें जीवन का हमसफर मिलेगा.

गुरुवार सुबह से ही इस अनोखी शादी की तैयारी जोरों पर की गई. सुबह से ही वृद्धाश्रम में ढोल बजने लगे. मुन्नालाल घोड़ी पर चढ़े. वृद्धाश्रम के बुजुर्ग बाराती बन जमकर डांस भी किया. सभी बेहद खुश थे. दोपहर 2 बजे दोनों वर-वधू ने फेरे लिए और आश्रम के 321 बुजुर्ग इस अनोखी शादी के साक्षी बने. सभी बुजुर्ग बराती बने और परिवार की भूमिका निभा रहे हैं.

छह महीने पहले हुई थी पहली मुलाकात!

मुन्नालाल और प्रमिला की मुलाकात छह महीने पहले वृद्धाश्रम में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और एक-दूसरे का सहारा बनने का फैसला लिया. मुन्नालाल ने आश्रम के संचालक शिव प्रसाद शर्मा को पत्र लिखकर शादी की इच्छा जताई. प्रमिला के पति का देहांत हो चुका है और उनके बच्चे उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ गए. वहीं, मुन्नालाल भी अपनी 90 वर्षीय मां के साथ आश्रम में रहते हैं, क्योंकि उनके परिवार ने उन्हें घर से निकाल दिया था.

Agra Hindi News

90 वर्षीय मां ने दिया आशीर्वाद

बच्चों ने जालौन के रहने वाले मुन्नालाल को घर से बाहर निकाल दिया था. बुलंदशहर की प्रमिला के पति के निधन के बाद परिवार ने उन्हें घर से बेदखल कर दिया था. इस शादी की एक खास बात रही कि मुन्नालाल की 90 वर्षीय मां ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद भी दिया. वीडियो में मुन्नालाल और प्रीतिलता काफी खुश नजर आ रहे हैं. मुन्नालाल घोड़ी पर चढ़कर बारात पहुंचते हैं. इस दौरान बाराती जमकर डांस भी करते हैं.

वृद्धाश्रम में इस शादी की धूम जोरों पर थी. आश्रम में हल्दी,मेहंदी और अन्य रस्में मनाई गईं. जब मुन्नालाल और प्रमिला ने गुरुवार दोपहर में सात फेरे लिए तो आश्रम में रहने वाले 321 बुजुर्ग इस शादी के साक्षी बने. सभी बुजुर्ग बराती बनकर उत्साहित थे और परिवार की भूमिका निभाकर खुश हो रहे थे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button