उत्तर प्रदेशभारत

70 लाख का कर्ज नहीं चुका पाया तो कर ली खुदखुशी, कौशांबी में व्यापारी का घर में फंदे से लटकता मिला शव

70 लाख का कर्ज नहीं चुका पाया तो कर ली खुदखुशी, कौशांबी में व्यापारी का घर में फंदे से लटकता मिला शव

मृतक व्यापारी का फोटो

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक कारोबारी ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों के मुताबिक व्यापार में भारी नुकसान होने की वजह से परेशान था. इसी के बाद करीब 70 लाख रुपए का कर्जदार हो गया था. घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस के मुताबिक परिवार ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला कौशांबी जिले के भरवारी के गौरा रोड मोहल्ला निवासी संजीव केसरवानी उर्फ राहुल तीन महीने से फल का कारोबार कर रहा था. उसने घर पर ही फल की दुकान खोल रखी थी. व्यापारी की पत्नी एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं. बेटी बेबो व अदिति भी उसी स्कूल में पढने जाती हैं. मंगलवार दोपहर मां-बेटी स्कूल चली गईं. बेटी छुट्टी के बाद लौटकर आईं तो घर के एक कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. काफी देर तक शोर मचाने के बाद भी अंदर से जवाब नहीं मिला तो मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़ दिया और भीतर देखा तो व्यापारी का शव फंदे से लटक रहा था. घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं.

70 लाख का था कर्ज

फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाला कारोबारी पहले सीमेंट-सरिया का व्यापार करता था. इसमें लंबा घाटा लगने के साथ करीब 70 लाख का कर्ज हुआ तो कमाने और कर्ज मांगने वालों से बचने के लिए परदेस चला गया. तीन महीने पहले लौटकर आने के बाद उसने फल का व्यापार शुरू किया था. परिजनों के मुताबिक यह भी ठीक से चल नहीं रहा था. कर्ज देने वाले आए दिन तकादा करने आते थे. वह प्रताड़ित भी करते थे. इसी वजह से आत्महत्या कर ली.

पैसा वापस नहीं कर पाने के कारण था परेशान

वहीं कुछ लोगों को कहा है कि व्यापारी संजीव सट्टा लगाकर जुआ खेलता था जिसके चलते 70 लाख से अधिक का कर्ज हो गया और व्यापार भी पूरी तरीके से थप हो गया था. उन्होंने कर्ज लिया था आए दिन वह लोग परेशान करते थे और कर्ज वापस मांगते थे, लेकिन बिजनेस भी बदं हो गया और काम भी नहीं चल रहा था. पैसा ना होने के चलते लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था जिसके चलते यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि नीरज ने इसी वजह से आत्महत्या कर ली है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कारोबारी के परिजनों ने खुदकुशी की तहरीर दी है. उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. साहूकारी वाली भी जांच कराई जाएगी अगर कोई दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button