8 सालों में पहली बार, सीएम योगी वाराणसी में क्यों पहुंचे प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय? जानें वजह


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
पिछले आठ सालों में ये पहली बार था, जब सीएम योगी जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित पीएम मोदी के जनसंंपर्क कार्यालय पहुंचे. सीएम योगी श्री राम जानकी मंदिर के शिलान्यास करने के बाद जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे. कार्यालय में करीब 15 मिनट रुक कर जनसुनवाई करते हुए दस लोगों की समस्याएं सुनी और उनका प्रार्थना पत्र भी साथ लेते गए.
सीएम के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. ज्यादातर फरियाद स्वास्थ्य संबंधी थी. फरियादियों की समस्यायों के निराकरण के लिए सीएम योगी ने आवश्यक निर्देश भी दिए.
यूं तो सीएम लखनऊ और गोरखपुर में जनता दरबार लगाते हैं और लोगों की समस्याएं सुनते हैं, लेकिन पीएम के जनसंपर्क कार्यायलय में सीएम के पहुंचने के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. और वो भी तब जब संघ प्रमुख वाराणसी में प्रवास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
पीएम के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे सीएम योगी
पीएम के जनसंपर्क कार्यालय को पूर्वांचल और पश्चिमी बिहार के लोग मिनी पीएमओ के रूप में भी देखते हैं, क्योंकि यहां से अनगिनत लोगों को मदद मिली है. उनकी समस्याओं का निराकरण हुआ है.लखनऊ और दिल्ली के बदलते सियासी समीकरण के बीच सीएम योगी जनसंपर्क कार्यालय में जाना अपने आप में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए चैन स्नेचिंग एवं लूट की घटना, महिला अपराधों पर नियंत्रण हेतु पर्याप्त फूट पेट्रोलिंग कराए जाने के निर्देश दिये.
उन्होंने गौ-तस्करी को पूरी तरह से रोके जाने पर जोर देते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिया तथा कहा कि इसे सख्ती से रोकने के लिए मास्टरमाइंड तक पहुंचे.
जानें सीएम योगी ने दिए क्या-क्या निर्देश
उन्होंने लव जिहाद तथा धर्मांतरण की घटनाओं पर तात्कालिक तौर पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए रोक लगाए जाने का निर्देश दिया.
उन्होंने राजस्व वादों को मेरिट के आधार पर शीघ्रता से निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया. वाराणसी विकास प्राधिकरण के परिधि में आने वाले गांवों में कामर्शियल एवं आवासीय नक्शों को स्वीकृत करने में सहूलियत बरते जाने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को अनावश्यक असुविधा न होने पाये.
वाराणसी शहर का नियोजित विकास के लिए कलस्टरवार ठोस कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्तरूप दिए जाने पर जोर दिया. नगर निगम को आम जन हेतु शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पेयजलापूर्ति में कही भी कोई परेशानी न आने पाए.