Covishield Booster Dose Covaxin Booster Shot Of Offers Best Immune Response Lancet Study

Covaxin Booster Shot: मशहूर लैंसेट मैगजीन ने कोविशील्ड की बूस्टर डोज़ को लेकर रिसर्च किया है, जिसके मुताबिक कोविशील्ड शरीर में सबसे बेहतर इम्यून सिस्टम बनाती है. लैंसेट रीजनल हेल्थ साउथ-ईस्ट एशिया जर्नल में प्रकाशित नए अध्ययन के अनुसार कोविशील्ड का एक बूस्टर डोज सबसे अच्छी प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया दे रहा है. इसमें भले ही पहली खुराक कोविशील्ड की हो या फिर कोवैक्सिन की ली गई हो.
कोरोना वायरस में लगातार म्यूटेशन होता रहता है. समय के साथ वायरस के खिलाफ बनी एंटीबॉडी भी खत्म होने लगती है. यही कारण है कि कोरोना वैक्सिनेशन के बाद WHO ने बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी थी. इस स्टडी के मुताबिक, कोवीशील्ड को बूस्टर डोज के रूप में देने से शरीर में अच्छी एंटीबॉडी बनती है. ये वायरस के खिलाफ एक मजबूत इम्यून रिस्पांस पैदा करती है.