खेल

KL Rahul Starts Training Just Two Days After Marriage For IND Vs AUS Test Series

IND vs AUS Test Series: केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी शादी के दो दिन बाद ही क्रिकेट के मैदान पर लौटने की तैयारी शुरू कर दी है. वह 23 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और 26 जनवरी को वह जिम में पसीना बहाते नजर आए. बता दें कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.

केएल राहुल ने गुरुवार रात को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह रनिंग करते हुए, स्ट्रेचिंग करते हुए और फिर वेट लिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में भी ‘बैक एट इट’ लिखा है, जो दर्शा रहा है कि वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं.


न्यूजीलैंड सीरीज से लिया था ब्रेक
केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से ब्रेक लिया था. अपनी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ शादी रचाने के लिए केएल राहुल ने छुट्टी ली थी. वैसे, केएल राहुल पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में फ्लॉप हो रहे हैं. हालांकि फिर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज में उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है.

2 फरवरी से टेस्ट सीरीज की तैयारी करेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए 2 फरवरी से मुंबई में एक ट्रेनिंग कैंप रखा गया है. भारतीय टेस्ट टीम के सभी खिलाड़ी इसमें शरीक होंगे. केएल राहुल और अक्षर पटेल भी शादी के ठीक बाद इस कैंप का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद भारतीय टीम पहले टेस्ट के लिए नागपुर रवाना होगी. घरेलू मैदान पर टीम इंडिया ने पिछले 10 महीनों से कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसीलिए यह ट्रेनिंग कैंप रखा गया है ताकि भारतीय खिलाड़ी घरेलू परिस्थितियों में लाल गेंद से खेलने के अनुकूल हो सकें.

यह भी पढ़ें…

Hardik Pandya: शोले के ‘जय और वीरू’ वाले अवतार में दिखे हार्दिक और धोनी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा फोटो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button