खेल

IND Vs AUS: It Will Bother Me All My Life Glenn Maxwell Expressed Regret For Not Playing On India Tour

Glenn Maxwell On Australia Tour Of India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इसी का उन्होंने अफसोस जताया है. 

दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि चोट के कारण भारत के आगामी दौरे में नहीं खेलना मुझे पूरी जिंदगी परेशान करेगा. मैक्सवेल को पिछले साल नवंबर में एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी के दौरान बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी. इस घटना ने उन्हें तीन महीने के लिए खेल से दूर कर दिया. 

ग्लेन मैक्सवेल ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ पर ‘बिग बैश लीग’ के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, “शायद यह मुझे पूरी जिंदगी खलेगा. अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलना अच्छा है, खासकर  (भारत में). मुझे लगता है कि उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) वैसी टीम मिल गयी है जो भारत दौरे के लिए सर्वश्रेष्ठ है.”

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 09 फरवरी को नागपुर में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया को इसके बाद नयी दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (एक से पांच  मार्च) और अहमदाबाद (नौ से 13 मार्च) में भी खेलना है. 

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ने 2004 के बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. टेस्ट के बाद तीन वनडे – मुंबई (17 मार्च), विशाखापत्तनम (19 मार्च) और चेन्नई (22 मार्च) में खेले जायेंगे. मैक्सवेल टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन पह सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. 

टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

9 से 13 फरवरी- पहला टेस्ट- नागपुर

17 से 21 फरवरी- दूसरा टेस्ट- दिल्ली

1 से 5 मार्च- तीसरा टेस्ट- धर्मशाला

9 से 13 मार्च- चौथा टेस्ट- अहमदाबाद

वनडे सीरीज

17 मार्च- पहला वनडे

19 मार्च- दूसरा वनडे 

22 मार्च- तीसरा वनडे

यह भी पढ़ें:

U19 Women’s T20 World Cup 2023: टीम इंडिया को कप्तान शेफाली का ‘स्पेशल मैसेज’, बताया मैच के दौरान किस बात का खास रखना है खयाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button