Pathaan Box Office Collections Update Day 5 Early Trends Suggests Movie May Cross 500 Crores Hindi Version Estimates 60 Crores Check Details

Pathaan BO Collection Day 5: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. फिल्म ने भारत में अभी तक 212 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब खबर आई कि शाहरुख खान की फिल्म पांचवें दिन यानी रविवार को लगभग 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
पांचवें दिन कर सकती है इतने करोड़ का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख खान की फिल्म पठान के पांचवें दिन का अर्ली एस्टीमेट बताया है. उनके मुताबिक, ‘पठान’ रविवार को 60 से 62 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इसके बाद भारत में फिल्म की 250 करोड़ के आकड़े को पार कर जाएगी.
#Pathaan *early estimates* Sun [Day 5]: ₹ 60 cr to ₹ 62 cr. #Hindi version. 🔥🔥🔥
Note: Final total could be marginally higher/lower.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2023
500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी ‘पठान’
इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 429 करोड़ रुपये हो चुका है. ट्रेड पंडितों का दावा है कि ये फिल्म पांचवें दिन 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. मालूम हो कि भारत में शाहरुख खान की पठान मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की ओपनिंग की थी, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.