जुर्म

Shahrukh Khan A Notorious Member Of Mewat-based Interstate Gang Of Robbers Indulging In ATM Breaking Arrested By Delhi Police

Delhi Police Arrest Mewat Gang Member: कुख्यात मेवात गैंग को लेकर दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने लूटपाट और चोरी करने वाले मेवात गैंग के एक बड़े गुर्गे शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश दिल्ली में एटीएम तोड़ने और पैसे चुराने का आरोपी है. इसके अलावा शाहरुख ने मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही चोरियों को अंजाम दिया था. गिरफ्तार हुए बदमाश से पुलिस को दो जिंदा कारतूस और .32 कैलिबर की एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुई है. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्यों ने दिल्ली और मध्य प्रदेश में एटीएम तोड़कर 5 मामलों को अंजाम दिया था और 87 लाख रुपये की नकदी चोरी की थी. इस मामले में पुलिस कुछ और बदमाशों को भी गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार हुए आरोपी शाहरुख  खान की उम्र 22 साल बताई गई है. जिसे हरियाणा के नूंह से स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. 

दिल्ली पुलिस ने बनाई थी स्पेशल टीम
दिल्ली में एटीएम तोड़कर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं, जिसे लेकर खुफिया जानकारी जुटाने और इस तरह के अपराधों में शामिल गिरोहों की पहचान करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई थी. इस टीम के ने जानकारी जुटाई और इन अपराधों के पीछे एक गिरोह के सदस्यों की पहचान की. तीन महीने की कोशिशों के बाद 27 जनवरी को गिरोह के एक फरार सदस्य के शहीद जीत सिंह मार्ग, अधचिनी, नई दिल्ली के पास आने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. छापेमारी के दौरान शाहरुख खान को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर पूरे गैंग का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button