टेक्नोलॉजी

Chatgpt Crosses 100 Million Traffic In January Fastest Growing App

ChatGPT: पिछले साल नवंबर महीने में ओपन एआई ने चैट जीपीटी को लाइव किया था. महज 1 हफ्ते में इस चैटबॉट ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए. तब से लेकर अब तक लगातार ये सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच ओपन एआई के चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ ने जनवरी में 100 मिलियन यूजर बेस का आंकड़ा पार कर लिया है. AI जगत में चैट जीबीटी पहला ऐसा टूल है जिसने इतने कम समय में 100 मिलियन का आंकड़ा हासिल किया है.

UBS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोकि Similarweb पर आधारित है, जनवरी में हर दिन चैट जीपीटी पर 13 मिलीयन यूनिक विजिटर आए जोकि दिसंबर के मुकाबले दोगुना थे. यूबीएस की स्टडी में बताया गया कि ये पहला ऐसा कंज्यूमर एप्लीकेशन है जिसने दो दशकों में सबसे जल्दी इतना बड़ा यूजर बेस हासिल किया है. Sensor Tower के डेटा के मुताबिक, टिकटोक को करीब 9 महीने का समय 100 मिलियन के ट्रैफिक को छूने में लगा था जबकि इंस्टाग्राम को डेढ़ से दो साल का समय यहां तक पहुंचने में लगा था.

ओपन एआई का चैटबॉट आपके लिए आर्टिकल, एस्से, जोक और यहां तक की पोएट्री भी आसानी से कर सकता है. ओपन एआई एक प्राइवेट कंपनी है जिसे माइक्रोसॉफ्ट का समर्थन प्राप्त है. माइक्रोसॉफ्ट का मकसद चैटबॉट के जरिए गूगल के सर्च बिजनेस को कड़ी टक्कर देना है.

लॉन्च हुआ चैट जीपीटी का पेड प्लान

 पॉपुलैरिटी को देखते हुए ओपन एआई ने ‘चैट जीपीटी’ का पेड प्लान लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने ‘चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन’ लोगों के लिए लाइव किया है जिसके लिए उन्हें हर महीने 20 डॉलर का भुगतान करना होगा. आम यूजर्स की तुलना में पेड मेंबर्स को बेहतर सर्विस, अपडेट और सटीक जवाब ये चैटबॉट देगा.

गूगल के लिए बना ये भयंकर मुसीबत

ओपन एआई का चैटबॉट ‘चैट जीपीटी’ गूगल के लिए मुसीबत बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये चैटबॉट गूगल से बेहतर तरीके से आपके किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है. गूगल जहां आपको कुछ भी सर्च करने पर कई लिंक दिखाता है. वहीं, चैट जीपीटी ऐसा नहीं करता. ये कम शब्दों में सटीक जवाब सवालों के दे देता है. कई जानकारों का मानना है कि आने वाले 1 से 2 सालों में चैट जीपीटी गूगल के सर्च बिजनेस को खत्म कर देगा. चैट जीपीटी से गूगल इतना बौखलाया हुआ है कि कंपनी ने इसे खुद के लिए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

अगर ChatGPT कभी नौकरी करना चाहे तो गूगल देगा इतना पैकेज… आप भी पढ़ें ये चौंकाने वाली रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button