IND Vs AUS 1st Test Bowlers Get Help From Day One Ravi Shastri Told How Nagpur Pitch Should Be

India vs Australia 1st Test, Ravi Shastri On Nagpur Pitch: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट में पहले दिन से ही गेंद को टर्न होते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मेजबानों को घरेलू कंडीशंस का लाभ भुनाने की जरूरत है.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. इससे पहले पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं चाहता हूं कि पहले दिन से पिच से गेंदबाजों को मदद मिलना चाहिए. अगर आप टॉस हार जाते हैं तो ऐसा ही हो. आप गेंद को थोड़ा टर्न होते हुए देखना चाहते हैं, क्योंकि यह आपकी ताकत है. इसका फायदा उठाएं.”
गौरतलब है कि भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का वर्तमान धारक है, जिसने 2017, 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली तीन सीरीज जीती हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में आखिरी बार भारत को उसकी सरज़मीन पर टेस्ट सीरीज में हराया था.
कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ इयान हीली ने कहा था कि अगर चार मैचों की सीरीज के लिए पिचें ‘अनुचित’ नहीं हैं तो मेहमान टीम को फायदा होगा. लेकिन उनके हमवतन और पूर्व कप्तान इयान चैपल उनके विचारों से सहमत नहीं थे.
इस बारे में रवि शास्त्री ने कहा, “पिचों के बारे में बहुत सारी बातें की जाती हैं. मेरा मानना है कि क्यूरेटर के अलावा किसी और को इस पर कुछ नहीं कहना चाहिए कि कौन सी पिच बनती है. मुझे नहीं लगता कि यह खिलाड़ियों, मैनेजर, कोच या किसी और पर निर्भर होना चाहिए.”
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत आधुनिक समय के खेल में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है, शास्त्री ने कहा कि हां. इसके बारे में कोई सवाल नहीं है. यह सिर्फ मैदान पर क्रिकेट नहीं है. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज जो चर्चा पैदा करती है वह वास्तव में विश्व क्रिकेट में किसी से पीछे नहीं है. भारत उन टीमों में से एक है जिसने वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की है. इस सीरीज को देखने के लिए हर कोई और इंतजार करता है.
यह भी पढ़ें-