टेक्नोलॉजी

Fire Boltt Launched Two New Smartwatch Both Are In Budget Range Fire Boltt Stardust And Dagger

Budget Smartwatch: स्मार्टवॉच का क्रेज आजकल लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. हर कोई अपने लिए एक स्मार्टवॉच खरीदना चाहता है. पहले स्मार्टवॉच काफी महंगा हुए करते थे लेकिन फायर बोल्ट और नॉइस जैसे ब्रांड ने सस्ते स्मार्टवॉच लॉन्च कर भारत में अपना दबदबा इस सेगमेंट में कायम किया. लोगों ने भी इन स्मार्टवॉच को खूब पसंद किया. इस बीच फायर बोल्ट ने दो नई स्मार्टवॉच बाजार में लॉन्च की हैं. ये दोनों ही बजट रेंज के अंदर लांच की गई हैं और बेहतरीन फीचर से लैस हैं.

इतनी है कीमत 

फायर बोल्ट ने दो नई स्मार्टवॉच, फायर बोल्ट स्टारडस्ट और फायर बोल्ट डैगर के नाम से पेश की है. दोनों स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती हैं. साथ ही इनमें आपको कैमरा कंट्रोल,  म्यूजिक कंट्रोल, वेदर अपडेट समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. फायर बोल्ट के स्टारडस्ट स्मार्टवॉच (Fire Boltt Stardust) की कीमत 2,499 रुपये है जबकि फायर बोल्ट डैगर स्मार्टवॉच (Fire Boltt Dagger) की कीमत 3,499 रुपये है.

यहां से खरीद पाएंगे स्मार्टवॉच

live reels News Reels

फायर बोल्ट स्टारडस्ट को आप तीन कलर रोज गोल्ड, ब्लैक और ग्रीन कलर में खरीद पाएंगे. इसी तरह फायर बोल्ट डैगर को आप ब्लैक, ग्रे और ग्रीन कलर में खरीद पाएंगे. इन दोनों स्मार्टवॉच को आप फ्लिपकार्ट, अमेजन और फायर बोल्ट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

फायर बोल्ट स्टारडस्ट के फीचर्स

फायर बोल्ट स्टारडस्ट स्मार्टवॉच की बात करें तो इसमें आपको 1.90 इंच रैक्टेंगुलर डिस्प्ले मिलती है जो 320×385 पिक्सल के साथ आती है. स्टारडस्ट स्मार्टवॉच महज 120 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और 5 दिन तक चल सकती है. इस स्मार्टवॉच में आपको 108 स्पोर्ट्स मोड और 500 से ज्यादा वॉच फेस भी मिलते हैं.

फायर बोल्ट डैगर के फीचर्स

फायर बोल्ट डैगर की बात करें तो इसमें आपको 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 466×466 का है. ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है जिसमें आपको एक क्विक डायल पैड भी मिलता है. फायर बोल्ट डैगर स्मार्टवॉच में 400 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 15 दिन तक चल सकती है. जबकि स्टैंडबाई मोड में ये 30 दिन का बैटरी सपोर्ट प्रदान करती है. स्मार्टवॉच में भी आपको कई स्पोर्ट्स मोड और हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर मॉनीटर आदि कई फीचर्स मिलते हैं.

जल्द लॉन्च होगा कोका-कोला स्मार्टफोन

रियल मी 10 फरवरी को भारत में अपना रियल मी 10 प्रो 5G स्मार्टफोन को नए एडिशन में पेश करेगी. दरअसल, कंपनी ने कोका-कोला के साथ कोलैबोरेशन किया है. इसी के तहत कंपनी इस फोन को एक बार फिर नए एडिशन में पेश कर रही है. रियल मी इस स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में लॉन्च कर चुका है.

यह भी पढ़ें: सैमसंग के S23 अल्ट्रा का कमाल देख shock हुए एलन मस्क, वीडियो देख किया ये ट्वीट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button