Abhishek Bachchan Shared Pictures Of Maldives Vacation And Call Wife Aishwarya Rai Beautiful View

Abhishek Bachchan Photos: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने हाल ही में अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस वक्त वो अपनी खूबसूरत वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन के साथ मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. जिसकी कई तस्वीरें अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं. इसमें एक तस्वीर ऐश्वर्या राय की भी जिसमें वो काफी गॉर्जियस लग रही हैं. बता दें कि ये कैंडल लाइट डिनर के दौरान की है.
अभिषेक ने दिखाई वेकेशन की झलक
अभिषेक बच्चन ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने मालदीव के शानदार नजारों के साथ अपनी खूबसूरत पत्नी की झलक भी फैंस को दिखाई है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा कि – “कुछ और खूबसूरत नजारे….खासकर आखिरी वाला. मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए @stregismaldives को धन्यवाद. दऱअसल आखिरी तस्वीर ऐश्वर्या राय की है. जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में डिनर टेबल पर बैठी पोज देती नजर आ रही हैं.”
वहीं इससे पहले कुछ और तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था कि – “ वीकेंड बहुत अच्छा था. मेरे लिए इसे इतना यादगार बनाने के लिए मैं @stregismaldives को धन्यवाद देना चाहता हूं..हमने बहुत ही बेहतरीन वक्त गुजारा. खूबसूरत नजारे, खूबसूरत लोग.. एक्टर की इन तस्वीरों को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उन्हें बर्थडे की बधाई भी दे रहे हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगे अभिषेक
बता दें कि अभिषेक बच्चन 5 फरवरी को 47 साल के हो चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘दसवीं’ में देखा गया था. एक्टर की ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. वहीं बहुत जल्द एक्टर अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘भोला’ में नजर आएंगे.