टेक्नोलॉजी

Oppo Find N2 Flip Will Be Launch 15 February 2023 Know Specs Price Feature

Oppo Find N2 Flip : ओप्पो 15 फरवरी को अपने इवेंट में Oppo Find N2 Flip का ग्लोबल लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है. वैलेंटाइन्स डे से अगले दिन ओप्पो का शानदार फोन मार्केट में उतरने वाला है. कंपनी अपने फोल्डेबल फोन को क्लैमशेल डिजाइन के साथ लॉन्च करेगी. कंपनी ने यह भी कहा है कि फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के साथ, भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो Oppo Find N2 Flip भारत में आने वाला कंपनी का पहला फ्लिप फोन होगा. आइए इसकी डिटेल जानते हैं. 

Oppo Find N2 Flip की कीमत
कंपनी ने इसकी ग्लोबल कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि लीक्स से पता चला है कि फोन केवल 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल में आएगा, जिसकी कीमत EUR 1,200 (लगभग 1,07,000 रुपये) हो सकती है. कलर की बात करें तो फोन के एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल कलर में आने की उम्मीद है. 

लाइवस्ट्रीम का लिंक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आ चुका है. आप कंपनी के ऑफिशियल YouTube लाइव स्ट्रीम के लिंक को रिमाइंडर पर सेट भी कर सकते हैं. यहां हम आपके साथ लिंक शेयर कर रहे हैं. 

live reels News Reels

 

Oppo Find N2 Flip के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि ग्लोबल वर्जन में भी इसी तरह के स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे.

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 13 पर आधारित ColorOS 13.0
  • प्रोसेसर : MediaTek Dimensity 9000+ (SoC)
  • रियर कैमरा : 50-मेगापिक्सल का मैन सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस
  • सेल्फी कैमरा : 32 मेगापिक्सल
  • चार्जिंग :  44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग 
  • बैटरी : 4,300mAh की डुअल-सेल बैटरी 
  • सिक्योरिटी : साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर

Oppo Find N2 Flip की डिस्प्ले 
फोन में 6.8 इंच की प्राइमरी फुल-एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है, जिसमें 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स ब्राइटनेस होगी.  इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दूसरी 3.62-इंच कवर डिस्प्ले मिलेगी.

रियलमी 10 प्रो 5G हुआ लॉन्च 
आज (10 फरवरी 20203) रियलमी ने अपना कोका कोला एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. रियलमी ने 10 प्रो 5G को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है. फोन की कीमत 20,999 रुपये है. आप इस स्मार्टफोन को 14 फरवरी से खरीद सकेंगे

यह भी पढ़ें – ChatGPT बदल सकता है दुनिया… Bill Gates ने बताया कैसे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button