खेल

R Madhavan Son Vedaant Madhavan Wins 5 Gold 2 Silver Medals Khelo India Winter Games 2023

Vedaant Madhavan: मध्य प्रदेश में आयोजित किए गए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन का स्वीमिंग प्रतियोगिता में कमाल देखने को मिला है. वेदांत ने कुल 7 पदक अपने नाम किए, जिसमें 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल शामिल हैं. वेदांत खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र की तरफ से हिस्सा ले रहे थे. बेटे की इस उपलब्धि पर आर माधवन ने भी अपनी खुशी सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए जताई, जिसमें उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अन्य लोगों को धन्यवाद कहा.

आर माधवन ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं अपेक्षा फर्नांडीज और वेदांत का प्रदर्शन देखने के बाद काफी खुश हूं. मैं इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान और अनुराग ठाकुर सहित अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इसे शानदार तरीके से आयोजित किया. मुझे आज काफी गर्व हो रहा है.”

इसके अलावा आर माधवन ने अपने दूसरे ट्वीट में बेटी की कामयाबी पर भी खुशी जताते उसकी फोटो ट्वीट करने के साथ लिखा भगवान की कृपा से 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड, 400 मीटर और 800 मीटर में सिल्वर पदक.

इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र की तरफ से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और इस पर भी आर माधवन ने तारीफ करते हुए लिखा कि 2 ट्रॉफी जीतने पर आपको बधाई. 1 ट्रॉफी स्वीमिंग टीम ने और 2 ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी में जीत हासिल की.

वेदांत का स्वीमिंग में दिखा अभी तक शानदार प्रदर्शन

वेदांत माधवन को लेकर बात की जाए तो 17 वर्षीय इस तैराक ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन स्वीमिंग प्रतियोगिता में किया है. वेदांत ने अपने लक्ष्य को लेकर बताया कि वह भारत के लिए ओलंपिक में स्वीमिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं. बता दें साल 2021 में अभिनेता आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता दुबई में बेटे की ओलंपिक को लेकर तैयारी के लिए वहां पर शिफ्ट हो गए थे.

यह भी पढ़े…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button