भारत
Turkey Syria Earthquake Update: त्रासदी के बीच 'चमत्कार' की ग्राउंड रिपोर्ट | ABP News

<p><strong> </strong>तुर्किए और सीरिया में सदी के सबसे भयावह भूकंप के बाद जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है, लेकिन इस सबके बीच कुछ ऐसी खबरें भी आ रही हैं जो उम्मीद की किरण जगा रही हैं. स्थानीय मीडिया ने बताया, तुर्किए के भूकंप के आठ दिन बाद प्रभावित क्षेत्रों के मलबों से मंगलवार (14 फरवरी) को कम से कम पांच लोगों को जीवित बचाया गया है. </p>