मनोरंजन

Nawazuddin Siddiquis Wife Aaliya In Financial Distress She Does Not Have Money For Food

Nawazuddin Siddiqui Issue With Wife: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की निजी जिंदगी से जुड़ी परेशानियां फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी पत्नी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पैसे न देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनकी घर खर्च और बसर बहुत मुश्किल से हो रहा है. हाल ही में उनकी हाउस हेल्प सपना रोबिन ने एक्टर पर कई आरोप लगाए हैं. इससे पहले उनकी पत्नी आलिया ने भी एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार को नवाज़ के घर में काम करने वाली सपना रोबिन मसीह ने दुबई में अपने घर में परेशान होने और कैद होने का आरोप लगाया.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें महीनों से बकाया भुगतान नहीं किया गया था. इस मामले को लेकर अब आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी का बयान सामने आया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रही हैं. उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, “उनके पास बुनियादी चीजों और खाने के लिए पैसे नहीं हैं.” बहुत कम मदद और बमुश्किल किसी का साथ देने के कारण आलिया खुद के लिए लड़ रही है. सिद्दीकी ने आगे कहा, “वह बच्चों के लिए भेजे जा रहे राशन से खा रही हैं.” रिजवान ने आगे खुलासा किया, “उनके हाथ में पैसे नहीं मिलते हैं. नवाज बच्चों के लिए खाना भेज रहे हैं. तीनों (आलिया और उनके बच्चे शोरा और यानि) राशन में से खा रहे हैं.”

नौकरानी की भी है बुरी हालत

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हाउस हेल्प सपना रॉबिन मसीह दुबई में बुरी हालत में थी और एक्टर के मैनेजर ने सपना को अपने टेस्टीमनी से नवाज का नाम हटाने की धमकी दी थी. वकील रिजवान सिद्दीकी ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सपना की हालत से जुड़ी जानकारी साझा की थी.

हाल ही में एक घटनाक्रम में, अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने सपना को उनके सभी बकाया का देने की व्यवस्था की है. नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने ईटाइम्स को बताया कि हाउस हेल्प (नौकरानी) के मुद्दे पर चीजें स्पष्ट रूप से सुलझ गई हैं. रिजवान ने कहा, “हम सपना के पास पैसे पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए, मैं अभी धारा 344 के साथ आगे नहीं बढ़ रहा हूं. हम इसके बजाय इंतजार करेंगे और देखेंगे.”

यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने दादा साहेब अवॉर्ड विनर्स पर साधा निशाना, अपनी लिस्ट शेयर कर बोलीं- ये होने चाहिए थे विजेता

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button