टेक्नोलॉजी

Instagram Reel Upload Time When To Post On Instagram For Maximum Reach

Instagram Tips : सोशल मीडिया का दौर चल रहा है. कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल होकर अपनी एक पहचान बनाना चाहते हैं. सोशल मीडिया की इस लिस्ट में इंस्टाग्राम भी शामिल है, जो आजकल काफी चलन में है. लोग इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करते हैं और रील भी अपलोड करते हैं. कई लोग कन्फ्यूजन में हैं कि फोटो या रील अपलोड करने का सही समय क्या है? दरअसल, भारत में इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने और रील अपलोड करने का सही समय आपकी ऑडियंस की जनसांख्यिकी और समय क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग हो सकता है. हालांकि हम आपको हालांकि, सामान्य ट्रेंड और डेटा के आधार पर, बेहतर पोस्टिंग समय के लिए यहां कुछ सुझाव दे रहे हैं. 

रील या फोटो पोस्ट करने के लिए बेस्ट टाइम

सुबह : भारतीय समयानुसार सुबह 7-9 बजे के बीच पोस्ट करना एक अच्छा समय हो सकता है क्योंकि बहुत से लोग सुबह अपने सोशल मीडिया फीड को चेक करते हैं.

दोपहर : दोपहर 12-1 बजे के बीच पोस्ट करना बेहतर हो सकता है, विशेष रूप से भोजन से रिलेटेड कंटेंट के लिए या अगर आपकी टारगेट ऑडियंस ऑफिस जाने वाली है, क्योंकि दोपहर के भोजन के लिए ब्रेक लिया जाता है. इसमें लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं. 

शाम : शाम में 5-7 के बीच पोस्ट करना एक अच्छा समय हो सकता है क्योंकि लोग काम के बाद या अपने शाम के ब्रेक के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते हैं.

live reels News Reels

वीकेंड : वीकेंड पर पोस्ट करना भी प्रभावी हो सकता है क्योंकि वीकेंड पर लोगों के पास सोशल मीडिया ब्राउज़ करने के लिए अधिक खाली समय होता है. पोस्ट करने के लिए शनिवार की दोपहर और रविवार की सुबह अच्छे समय हो सकते हैं.

अकाउंट एनालिसिस

इसके अलावा, बता दें कि आप Instagram इनसाइट को एनालिसिस करें. इसके लिए प्रोफेशनल डैशबोर्ड पर क्लिक करें. अब अकाउंट इनसाइट पर क्लिक करें. अब टोटल फॉलोअर्स पर क्लिक कर सबसे नीचे स्क्रॉल कर दें. यहां आपको दिख जायेगा कि आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा कब एक्टिव होती है. 

यह भी पढ़ें : तगड़ा डिस्काउंट और कई कूपन देने के बाद भी Swiggy और Zomato इस तरह करते हैं लाखों की कमाई

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button