Indian Gujarati Man Die While Crossing Us Mexico Border Police Arrest Two Human Trafficker

US-Mexico Border: मेक्सिको से अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री करने के कोशिश में मेक्सिको-अमेरिका बॉर्डर की दीवार लांघने के दौरान गिरने से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई थी. घटना के दो महीने बाद गुजरात पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने शनिवार (25 फरवरी) को एक बयान में कहा कि सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से एक अहमदाबाद और अन्य गांधीनगर से हैं और उनमें से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मानव तस्करी में शामिल सात लोग
गुजरात पुलिस ने बताया कि मानव तस्करी में शामिल सात लोगों ने बृजकुमार यादव और उनके परिवार से पैसे ऐंठने के लिए उन्हें, उनकी पत्नी पूजा और बेटे तन्मय को अवैध रूप से अमेरिका भेजने की कोशिश की. उन्होंने इस तरह से अमेरिका में प्रवेश करने में शामिल जोखिमों के बारे में सूचित नहीं किया था.’
पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल
पुलिस की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीड़ित परिवार को पिछले साल 11 नवंबर 2022 को मुंबई और फिर वहां से प्लेन से तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल ले जाया गया और फिर इस्तांबुल से किसी तरह सभी को मैक्सिको पहुंचाया गया. प्रेस रिलीज के अनुसार गुजरात पुलिस ने पिछले साल 21 दिसंबर 2022 को अमेरिका-मेक्सिको सीमा (ट्रंप वॉल) पर यादव की मौत की जांच शुरू की. इस घटना में मरने वाले बृजकुमार यादव की पत्नी और उसका 3 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था.
अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर की कुल लंबाई 3,145 किलोमीटर
अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर की कुल लंबाई 3,145 किलोमीटर है. इस बॉर्डर के 11,00 किमी के दायरे में लोहे की दीवार लगी हुई है. इस बॉर्डर पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहती है. इसके लिए फ्लड लाइट लगी हुई है. इसके अलावा हेलीकॉप्टर की भी सेवा मौजूद रहती है. इन सब के बावजूद मात्रा 208 किलोमीटर बॉर्डर की ही सुरक्षा अमेरिका की सरकार कर पाती है.
ये भी पढ़ें:New York Nurse: अमेरिका में नर्स ने न्यूबॉर्न बेबी को पालने में पटका, गई नौकरी, हो रही है जांच