Asha Parekh Got Angry On Dharmendra For This Reason On The Sets Of Aaye Din Bahar Ke Read Story

Asha Parekh Angry On Dharmendra: बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर धर्मेंद्र आज भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. धर्मेंद्र ने अपने समय में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. धर्मेंद्र के फिल्म की शूटिंग के दौरान के कई किस्से आपको सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिल जाएंगे. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक्टर का एक ऐसा ही चर्चित किस्सा लेकर आए हैं. यह किस्सा धर्मेंद्र और आशा पारेख का है. धर्मेंद्र और आशा पारेख कई फिल्मों में साथ काम कर चुके थे, इस वजह से दोनों के बीच उन दिनों अच्छी बॉन्डिंग थी. हालांकि एक मौका ऐसा भी आया जब फिल्म की शूटिंग के दौरान आशा पारेख धर्मेंद्र से बेहद गुस्सा हो गईं.
इस बात से परेशान हुईं आशा पारेख
दरअसल, हुआ यूं कि धर्मेंद्र शराब जमकर पिया करते थे. वे शूटिंग के बाद अक्सर क्रू मेंबर के साथ महफिल जमाया करते थे. शराब पीने का ये दौर देर रात तक चलता था और जब वे सुबह शूटिंग पर जाते थे तो उनके मुंह से शराब की बदबू आती थी. धर्मेंद्र ने इस परेशानी से निजात पाने के लिए एक ट्रिक सोची. वे शराब की बदबू छुपाने के लिए सेट पर प्याज खाकर जाने लगे. ऐसे में जब आशा पारेख उनके साथ शूटिंग करतीं तो उनके मुंह से प्याज की बदबू आती. इस बात से एक्ट्रेस परेशान हो गई थीं. आशा ने धर्मेंद्र को आखिरकार जब टोका तब एक्टर को उन्हें सारी बात बतानी पड़ी.
इसके बाद आशा ने धर्मेंद्र से शराब न पीने की गुजारिश की, जिसके बाद धर्मेंद्र ने फिल्म ‘आए दिन बहार के’ की शूटिंग के दौरान कभी शराब नहीं पिया. आशा ने खुद बताया था कि एक बार वे धर्मेंद्र के साथ दार्जिलिंग में शूटिंग कर रही थीं. वहां बहुत ठंड थी. लोगों ने धर्मेंद्र को कई बार ब्रांडी ऑफर की, लेकिन एक्ट्रेस के सम्मान में उन्होंने शराब को हाथ नहीं लगाया.
ये भी पढ़ें:
Chinmayi On Samantha: ‘मीटू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने दिया साथ’, चिन्मयी श्रीपदा ने बताया बुरे वक्त में एक्ट्रेस ने कैसे की उनकी मदद