टेक्नोलॉजी

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale Get Infinix SMART 7 In Just 7499 And Poco C55 In Great Discount Here Is Spec Details

Flipkart Big bachat dhamaal sale: बजट रेंज के अंदर अपने लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Infinix SMART 7 आपके लिए बेस्ट फोन रहेगा. इस वक्त ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिग बचत धमाल सेल चल रही है जिसका आज आखिरी दिन है. आप यहां से Infinix SMART 7 को मात्र 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर आपको मोबाइल फोन में टॉप क्लास फीचर मिल रहे हैं.

सस्ते फोन में मिल रहे ये बेहतरीन फीचर्स

Infinix SMART 7 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को कंपनी 25% के डिस्काउंट के बाद 7,499 रुपये में बेच रही है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्पले मिलती है. फोन डुएल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक A लेंस है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कंपनी देती है. मोबाइल फोन 6000mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है. ये स्मार्टफोन Unisoc Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर पर काम करता है. वैसे मोबाइल फोन में 4GB की रैम दी गई है जिसे आप 7GB तक बढ़ा सकते हैं. इतने कम दाम में ये सब फीचर्स मिलना बेहद मुश्किल है इसलिए नया फोन लेने का ये समय एकदम परफेक्ट है.

Poco C55 भी सस्ते में ऐसे खरीद सकते हैं आप

पोको ने हाल ही में Poco C55 स्मार्टफोन को 4/64GB और 6/128GB वैरिएंट में लॉन्च किया है. अगर आप इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते हुए खरीदते हैं तो इस स्मार्टफोन को आप Infinix SMART 7 से भी सस्ते में अपना बना सकते हैं. पोको C55 में 5000 एमएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और Mediatek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है.

ध्यान दें, ये खबर वेबसाइट आधारित है. ऑफर या कीमत में बदलाव संभव है. ऐसा भी हो सकता है कि तय ऑफर वाला स्टॉक एक समय के बाद खत्म हो जाएं. सटीक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं. 

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: वॉट्सएप में हुआ बड़ा बदलाव, चैटिंग करना हो जाएगा और भी आसान… सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button