Umesh Pal Murder Case UP STF Picked Up Guddu Rifle Close Aide To Atiq Ahmed Accused Stay In His House

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. फिल्मी स्टाइल में हुई इस हत्या के करीब 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पांच आरोपी अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस भारत के कई राज्यों समेत नेपाल तक छापेमारी कर रही है. अब इस मामले में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के करीबी गुड्डू राइफल को उठाया है. इसे कौशांबी से उठाया गया है. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी इस गुड्डू राइफल के घर रुके थे.
गुड्डू के घर रुके थे संदिग्ध
उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ ने मंगलवार रात करारी कोतवाली के नेवारी गांव में दबिश देकर महमूद उर्फ गुड्डू राइफल को हिरासत में लिया. सूत्रों के मुताबिक, हत्याकांड के बाद से तीन संदिग्ध लोग इसके यहां ठहरे हुए थे. गुड्डू राइफल माफिया अतीक अहमद का करीबी है. गुड्डू राइफल के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. इसका अतीक के यहां भी आना जाना था. सूत्रों की माने तो हत्याकांड के बाद 3 संदिग्ध लोग चार पहिया वाहन से आकर गुड्डू राइफल के यहां ठहरे थे.