लाइफस्टाइल
वेलवेट के ब्लाउज के साथ इस तरह की टिशू की प्रिंटेड साड़ी भी किसी भी वेडिंग फंक्शन में आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं. इसके साथ आप अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके खुला छोड़ें और गोल्ड और एम्ब्राल्ड की ज्वेलरी कैरी करें.

इन दिनों ऑर्गेंजा और टिशू की साड़ी का क्रेज भी बहुत ज्यादा चलन में है. जैसे इस तस्वीर में नुसरत ने पीच कलर की टिशू की साड़ी कैरी की है और इसके साथ उन्होंने हैवी ब्लाउज पहना हैं. वहीं, ज्वेलरी में उन्होंने कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स डाले हैं.