मनोरंजन

Anupam Kher In Satish Kaushik Prayer Meet Requested To Stop Rumours On Actor Death Video Viral

Satish Kaushik Prayer Meet: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन के डेढ़ हफ्ते बाद बीते दिन फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स उनकी प्रेयर मीट के लिए मुंबई स्थित उनके घर पर इकट्ठा हुए थे. सतीश के करीबी दोस्त अनुपम खेर भी दिवंगत एक्टर की फैमिली के साथ सोमवार को प्रेयर मीट में चीजों को संभालने के लिए वहां मौजूद थे. इस दौरान अनुपम खेर ने मीडिया से भी बात की और दिवंगत एक्टर की मौत के तरीके पर अटकलें नहीं लगाने को कहा. उन्होंने सभी से स्पेशली प्रेयर मीट के दिन सतीश को “डिग्निफाइड एग्जिट” देने की रिक्वेस्ट की.

अनुपम खेर ने सतीश के निधन पर अफवाहें बंद करने की अपील की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अनुपम खेर मीडिया से कहते हैं,”मैं सतीश की एक तस्वीर खोजने की कोशिश कर रहा हूं जिसमें वह मुस्कुरा नहीं रहा है. मुझे वह नहीं मिली..आप लोग प्रेस से हैं अगर आपको मिल जाए तो मुझे जरूर भेजना.” इसके बाद वेटरन एक्टर सतीश की मौत पर कई अनवेरिफाइड थ्योरी पर सीरियस होते हुए खेर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें उस इंसान को गरिमापूर्ण एग्जिट देनी चाहिए और ये अटकलें नहीं लगानी चाहिए क्योंकि उसने एक गरिमापूर्ण जीवन जिया. उसे एक गरिमापूर्ण एगिजट की जरूरत है. इन सभी अफवाहों को खत्म करना चाहिए. आज इस पूजा के साथ सभी अफवाहें खत्म करें. थैंक्यू.”


सतीश की प्रेयर मीट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे
सतीश की प्रेयर मीट में अनुपम खेर सतीश की पत्नी शशि और 10 साल की बेटी वंशिका कौशिक के बगल में खड़े रहे थे. वहीं दिवंगत एक्टर की प्रेयर मीट में तनिष्ठा चटर्जी, विद्या बालन, गुलशन ग्रोवर, मनीष पॉल, पद्मिनी कोहलापुरे, तन्वी आजमी, जैकी श्रॉफ, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक और मौसमी चटर्जी, निर्माता बोनी कपूर, रमेश तौरानी और अशोक पंडित, फिल्म मेकर डेविड धवन, अब्बास मस्तान, विवेक अग्निहोत्री, कॉमेडियन सुनील पाल, सिनेमैटोग्राफर बाबा आज़मी और गीतकार जावेद अख्तर सहित तमाम सेलेब्स पहुंचे थे.

दिल का दौरा पड़ने से हुए थी सतीश कौशिक की मौत
बता दें कि सतीश कौशिक का 9 मार्च को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. एक दिन पहले उन्होंने बिजनेसमैन और अपने दोस्त विकास मालू के फार्महाउस पर होली मनाई थी. वहीं सतीश के निधन के बाद विकास की दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया था कि दिवंगत एक्टर की मौत के लिए विकास जिम्मेदार था. दिल्ली पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:-Kirron Kher Covid Positive: कोरोना की शिकार हुईं किरण खेर, पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button